— मनप्रीत के रिश्तेदार जैजीत जोहल किया शब्दी हमला, बोला ड्रामेबाज ए वडिंग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जैजीत जोहल ने कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) पर शब्दी हमला बोल दिया है l बीते दिन अमरिंदर सिंह राजा वडिंग बठिंडा में गये हुए थे तो उन्होंने नगर निगम में जाकर कुछ चेकिंग की थी, जिस को लेकर जैजीत जोहल ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को सभी से बड़ा ड्रामेबाज ठहराया है l
जैजीत जोहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने बठिंडा के नगर निगम कार्यालय में जाकर ड्रामा रचा l कांग्रेस के पास सदन में बहुमत है लेकिन वह मेयर पर दोष लगा रहे है। फिर उन्होंने (Amrinder Singh Raja Warring) ने राम विर्क से कहा कि वह टोइंग ट्रक को रोकने जा रहे हैं। अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने यह ड्रामा नगर निगम में किया है l फिर उसने ठेकेदार राम विर्क एंड कम्पनी के खिलाफ बोला और उसके बाद राजा वडिंग ने राम विर्क को फोन किया और कहा कि चिंता मत करो वह उनके साथ हैं। जैजीत जोहल ने लिखा कि यह सारा शो आयोजित करने के लिए कॉल की गईं l राजा वडिंग आमतौर पर मनप्रीत बादल जी के साथ व्यस्त रहते हैं, लेकिन उनमें नवजोत सिद्धू के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है l
यह खबर भी पढ़े :
- भारत-पाक संबंधों के बीच एक परिवार की अनोखी कहानी, 68 बाद मिले भाई बहन
- Hindi Movie Leaked Online : यहाँ से हो रही है फिल्मे डाउनलोड
- Edusat : विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल और कॅरियर काउंसलिंग के होंगे एजूसेट पर लैक्चर
- तेलंगाना के लोक गायक गद्दर का निधन
जसविंदर चहल जीएम रोडवेज कौन हैं, बताये Amrinder Singh Raja Warring
जिन्होंने उन पर खुलेआम पटियाला में मुख्यमंत्री से भीख मांगने का आरोप लगाया था। राजा वडिंग पार्किंग का आरोप लगाने से पहले कृपया हमें बताएं कि जसविंदर चहल जीएम रोडवेज कौन हैं, जो आपके ओएसडी थे और अब तरनतारन में तैनात हैं l सरकारी बस बॉडी सौदे के लिए राजस्थान के कई दौरे किए और अब एयरो सिटी में एक शानदार घर बना रहा है। पंजाब वारिंग साहब को जानना चाहता है राजा वारिंग साहिब l
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आप ने स्थानीय विधायक जगरूप के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलें और ना ही आप सरूप सिंगला की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अब बोलते हैं और वे भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते हैं l लगता है कि कुछ अदंर खाते की बात हो गयी है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l