पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के ऐलान के पश्चात Raja Warring ने किया ख़ुशी का इजहार
पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder singh Raja Warring) ने पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट इलेक्शन के ऐलान का स्वागत किया और इसे स्टूडेंट्स और डेमोक्रेसी के लिए एक बड़ी जीत बताया।
चुनाव का ऐलान होने के पश्चात बयान जारी करते हुए, राजा वडिंग ने कहा कि यह कदम उन स्टूडेंट्स की जीत है जो अपने हक के लिए खड़े हुए। उन्होंने आगे कहा कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट और BJP की डिक्टेटर वाली सोच के खिलाफ डेमोक्रेसी की भी जीत है, जो यूनिवर्सिटी के डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूशन—सीनेट को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।
PCC प्रेसिडेंट ने उम्मीद जताई कि BJP इस घटना से सबक सीखेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पार्टी ने किसान आंदोलन से कुछ नहीं सीखा, जबकि पंजाब के लोग, चाहे वे स्टूडेंट्स हों, किसान हों, या आम नागरिक अपने हक में किसी भी तरह की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राजा वडिंग ने चेतावनी दी कि “ऐसे हर कदम की रोज़ाना कीमत चुकानी पड़ती है।”
यह खबर भी पढ़े :- Punjab holidays list 2026: ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट जारी
