Vivo S18 Launch Date in India: विवो का जबरदस्त फ़ोन की S सीरीज की सेगमेंट को अपडेट करते हुए Vivo S18 और Vivo S18 Pro को चीन की मोबाइल मार्किट में लांच कर चूका है। जिसके बाद अनुमान लगया जा रहा है कि विवो अपने इस स्मार्ट फ़ोन को जल्द ही Indian Market में लांच कर सकता है। एक फेमस यूटूबर के मुताबिक इस फ़ोन को Vivo V30 से Re Branding करके Indian Market में लांच करेगा। इस आर्टिकल में हम आप को विवो की S सीरीज में हुए बदलाव यानी अपडेट के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे। Vivo S18 Launch Date in India
Vivo S18 Camera
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त S सीरीज के इस अपडेट वर्शन Vivo S18 के कैमरे की, क्यूंकि किसी भी मोबाइल को चार चाँद लगाने के लिए कैमरे का सबसे एहम रोल होता है। इस जबरदस्त अपडेट फ़ोन में आप को ट्रिपल कैमरे का सेटअप देखने को मिलने वाला है। इस फ़ोन में आप को 64 MP का प्राइमरी कैमरा होगा, दूसरा 8 MP का Ultra Wide एंगल का कैमरा और तीसरा 2 MP Depth कैमरा आप को मिलने वाला है। डे नाईट फोटो लेने के लिए इस में आपके लिए जबरदस्त LED Flash Light मिलने वाली है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर के लिए भी खास ख्याल रखा गया है इस फ़ोन में सेल्फी लोवर के लिए 32 MP का जबरदस्त कैमरा दिया गया है। Vivo S18 Launch Date in India
विवो एस 18 की जबर्दस्त Display I Vivo S18 Launch Date in India
अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की डिस्प्ले के बारे में, इस फ़ोन में आपको 6.81 Inch की बड़ी डिस्प्ले OLED की मिलने वाली है. इस फोन का रेजोलुशन 1080×2400 और Pixel Density 386 PPI है। इस के इलावा इस फ़ोन में आप को Bezel Less के साथ Punch Hole Display स्क्रीन भी मिलने वाली है।
Vivo S18 Processor
इस जबरदस्त फ़ोन में Snapdragon का अपडेटेड प्रोसेसर को उपयोग में लिया गया है। विवो के इस फोन Vivo S18 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 को देखने को मिल सकता है। ये प्रोसेसर मोबाइल की दुनिया में सबसे जबरदस्त धाकड़ प्रोसेसर कहलाता है। Vivo S18 Launch Date in India
Vivo S18 Battery & Charger
इस जबरदस्त फ़ोन को ओर जबरदस्त बनाने के लिए इस फ़ोन Vivo S18 में 5000 mAh की बैटरी को इन्सर्ट किया गया है। इस धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का Fast Charging Support दिया गया है और इसके साथ आप को USB Type C Cable का भी सपोर्ट मिलता है। कंपनी दावा करती है कि इस फ़ोन को फुल चार्ज ये 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने के लिए 35 से 40 मिनट का समय लगता है। ये फ़ोन एक बार फूल Charge हो जाने पर 12 से 13 घंटे तक लगातार यूज़ किया जा सकता है। Vivo S18 Launch Date in India
Vivo S18 Launch Date in India
विवो का ये धाकड़ फ़ोन Vivo S18 Indian Market में कब लांच होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालाँकि कई Technology की Famous Website और YouTuber का मानना है कि ये Smart Phone जनवरी 2024 तक Indian Market में लांच हो सकता है।
Vivo S18 Price in India
विवो S18 का जबरदस्त धाकड़ फ़ोन की कीमत क्या होगी और किस प्राइस में लांच हो सकता है इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। हालाँकि Vivo की तरफ से ये फ़ोन चीन मार्किट में 3199 CNY करेंसी में लांच किया है। अगर इसके हिसाब से अनुमान लगाया जाये तो Indian Market में लगभग 38 हजार तक लांच हो सकता है। Vivo S18 Launch Date in India
Vivo S18 Specification
अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में। इस फ़ोन की पूरी जानकारी निचे दी गई है।
Features | Specification |
Storage | 256 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Display | 6.81 Inch |
Battery | 5000 mAh |
Fingerprint | Yes |
Face Lock | Yes |
Flashlight | LED |
Vivo S18 Rivals
विवो के आने वाले Smart Phone का मुकाबला Indian Market में लांच होते ही रियलमी नर्जो 60x 5G और रियलमी नर्जो एन 55 से हो सकता है। Vivo S18 Launch Date in India
यह भी पढ़े :
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच
- Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
- Nothing Phone 3 Pricing and Release Date जबरदस्त लुक के साथ होगा यह फ़ोन लांच
- Amazon Laptop Deals: i5 MI Laptop पर मिल रही है 39% की भारी छुट