मजिस्ट्रेट ने जारी किया गया अलर्ट: फ्लड गेट खोलने के लिए तैयारी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 22 जुलाईः
भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) का जलस्तर बढ़ते जलस्तर को लेकर हाल ही में आई खबरों से लोग चिंतित हो रहे हैं। भाखड़ा बांध के ताजा जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों ने फ्लड गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। यह उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल द्वारा जारी किया गया अनुमानित पत्र से सामने आया है। इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।
वर्तमान में भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) का जलस्तर 1651 फीट पर है जबकि खतरे का स्तर 1680 फीट है। पिछले वर्ष आज के दिन, जलस्तर 1587 फीट था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 64 फीट अधिक था। यह ताजा जलस्तर काफी चिंता का विषय बन रहा है, लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर में सुधार हो रहा है। हालांकि, अभी भी भाखड़ा बांध (Bhakra Dam) में पानी का लेवल डेंजर जोन से 29 फीट दूर है।
डेंजर जोन से 29 फीट नीचे: सतर्कता बरतें
मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक, प्रशासन इस समय किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले रहा है। भाखड़ा बांध (Bhakra Dam) के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर और सतलुज नदी और अन्य नदियों में बह रहे पानी की स्थिति के चलते उपमंडल मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भाखड़ा डैम में बढ़ते जलस्तर के कारण नदियों-दरिया इत्यादि फुल कैपेसिटी पर बह रहे हैं।
यह भी खबर पढ़े : सिंगापुर रवाना हुआ 72 शिक्षकों का दल
पत्र में इसके चलते भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोलने के अंदेशे का जिक्र है। इस संदर्भ में, मजिस्ट्रेट द्वारा उपस्थित BDPO दफ्तर तथा अन्य संबंधित विभागों को दरिया किनारे बसे हुए लोगों और बाढ़ के ग्रस्त संभावित एरिया के लोगों को गांव खाली करवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस काम में गांव के सरपंचों से संपर्क साध कर उनकी सहायता ली जाएगी।
भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर स्थानीय लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं और प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने के लिए तैयार हैं। भाखड़ा डैम एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इसके जलस्तर के बढ़ने से होने वाली किसी भी आपदा को अग्रेसिव तरीके से नियंत्रित करने के लिए सरकारी विभाग भी तैयार है। लोग अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने के साथ-साथ उचित अधिकारियों के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इस समय काम कर रहे हैं।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l