एक बार फिर से स्थिति खराब होने के आसार
स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ ।
पोंग डैम (Pong Dam) में आज सोमवार को एक बार फिर से पानी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए आगामी सूचना भी जाने की बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज पोंग डैम में 32000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जो कल छोड़े गए पानी से डेढ़ गुना ज्यादा है। इस से कुछ खतरा भी पैदा हो सकता हैं।
Read also : https://thestateheadlines.comflood-risk-increased-villages-and-cities-remain-alert/
कल 22000 क्यूसेक छोड़ा गया था Pong Dam से पानी
जानकारी के मुताबिक कल शाम भी 22000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था आज कुल्लू में फिर बादल फटने से व्यास नदी का पानी बढ़ गया है BBMB ( भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड) ने कहा कि पोंग डैम (Pong Dam) फ्लडगेट फिर खोल दिए हैं। ऐसी स्थिति में पोंग डैम (Pong Dam) में से पानी छोड़ा जाता रहेगा। गौरतलब है कि कल 22000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बावजूद बांध का जलस्तर 1370 से बढ़कर 1375 हो गया है यानी 22000 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद भी जलस्तर कम नहीं हुआ है जिसके कारण पानी आज भी छोड़ा जा रहा है। Flood
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राइब करें Facebook और Twitter को फॉलो करें।