विजय गर्ग
भवानीगढ़ 9 मई
Bharatiya Janata Party Candidate: संगरूर से Bhartiya Janta Party की तरफ से अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी में पार्टी के सीनियर अगुओं और वर्कों की तरफ से लड्डू बांटे गये। अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाए जाने पर भवानीगढ़ शहर में लोगों के बीच और वर्कों में बहुत खुशी पाई जा रही है।
Bharatiya Janata Party Candidate अरविंद खन्ना पिछले लगभग 18 सालों से संगरूर इलाके के साथ जुड़े
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर आंचल गर्ग ने कहा कि अरविंद खन्ना को टिकट मिलने के साथ हर वर्ग में खुशी की लहर पाई जा रही है और यकीन खन्ना बड़ी लीड के साथ जीत प्राप्त करेंगे। गर्ग ने कहा कि खन्ना नेक दिल होने के साथ-साथ हर परिवार के सुख दुख में शामिल होने वाले इंसान हैं और वह आज से नहीं बल्कि पिछले लगभग 18 सालों से संगरूर इलाके के साथ जुड़े हुए हैं। जिस करके वह यहां से लोगों के साथ दिल से सांझ रखते हैं। Bharatiya Janata Party Candidate
उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार उनको संगरूर इलाके से बड़ी जीत की तरफ ले जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रगट सिंह गामी कल्याण कतर एससी मोर्चा बीजेपी पंजाब ने अरविंद खन्ना को संगरूर इलाके से टिकट मिलने पर पार्टी हाई कमान का धन्यवाद कहा और कहां की अरविंद खन्ना संगरूर इलाके से बड़ी जीत प्राप्त करेंगे। इस मौके पर प्रमोद गर्ग, अक्षय कुमार, राजेंद्र कुमार सचदेवा, पूर्व मंडल प्रधान भवानीगढ़ अशोक कुमार, संजीव कुमार राजू, रविंदर सिंह, शंकर लाल, हरमन, हितेश कुमार के अलावा पार्टी के कर्मी आदि मौजूद थे। Bharatiya Janata Party Candidate
यह भी पढ़े :
- Calcium Rich Foods for Bones: इसके सेवन करने से हड्डियों की प्रॉब्लम होगी दूर
- Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स
- इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म
- ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।