— कैसे पहुंचा गैंगस्टर के पास जेल में फोन, कैसे मिला हाई स्पीड इंटरनेट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से ही इंटरव्यू हो गया है। देश के एक बड़े हिंदी चैनल एबीपी की तरफ से प्रसिद्ध पत्रकार जगविंदर पटियाल द्वारा यह इंटरव्यू किया गया है l यह पर हैरानी इस बात की है कि एक गेंगस्टर का जेल से इंटरव्यू कैसे हो सकता है l क्या जेल में मोबाइल से लेकर हाई स्पीड इंटरनेट तक लॉरेंस बिश्नोई के पास मौजूद था ? इस इंटरव्यू में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने अपने गेंगस्टर जीवन को भी लेकर खुलकर बात की है l लारेंस बिश्नोई ने यह भी बताया कि वह तो एक विद्यार्थी जीवन जी रहा था l एक लड़ाई की घटना के पश्चात जेल में पहुंच गया, उसके बाद उसका यह गैंगस्टर का जीवन तक शुरू हो गया।
कैसे दे दिया लारेंस ने इंटरव्यू, कहां से आई सुविधाएं ?
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पास इस तरह की सुविधाएं कैसे पहुंची ?. जिन सुविधाओ से वोह अपना पूरा इंटरव्यू तक दे गया हालांकि इंटरव्यू देखने के समय साफ दिख रहा है, कि इसमें कुछ ऑडिटिंग करने के साथ-साथ आगे पीछे किया गया है। यहां पर एक बात भी दिखाई दे रही है कि इंटरव्यू के दरमियान एक बार भी पिक्चर बफरिंग नहीं हुई जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉरेंस बिश्नोई के पास जेल में ही हाई स्पीड इंटरनेट था।
लॉरेंस बिश्नोई ने खुद किया जगविंदर पटियाल से संपर्क
देश के प्रमुख पत्रकारों की गिनती में आने वाले जगविंदर पटियाल से खुद लॉरेंस बिश्नोई ने ही संपर्क किया था। इंटरव्यू में खुद जगविंदर पटियाल यह सवाल करते नजर आ रहे हैं. कि लॉरेंस बिश्नोई को डर नहीं लगा कि वह जेल से इंटरव्यू दे रहा है। दूसरी तरफ से लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वह अपना पक्ष रखना चाहता था क्योंकि अभी तक दूसरे पक्ष सुने जा सके हैं जबकि उसका पक्ष किसी ने नहीं सुना।
हमने गलती की तो तभी बैठे हैं जेल में
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि अगर उन्होंने गलती की है तो तभी यह जेल में बैठे हैंl जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बड़ी गलतियां कर कर भी बाहर आराम से घूम रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उसने कभी भी पैसों के लिए किसी को ब्लैकमेल या फिर धमकी नहीं दी। अभी तो पिछले चार-पांच सालों से उसने किसी से पैसे की डिमांड तक नहीं की है।
यह भी पढ़े : सरकारी बस का कंडक्टर “किडनैप”
आंतकवादी नहीं हूं, जेल में आया तो ऐसा बना
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वह आंतकवादी नहीं है हालाँकि उन्हें जेल से बाहर गेंगस्टर की तरह ही पेश किया जा रहा है। विद्यार्थी जीवन में एक गलती होने के चलते वह जेल में पहुंच गया l जिसके पश्चात वोह छोटी-मोटी कुछ लड़ाइयों में पड़ गए l एक दो जगह गैंगवार भी हुई जिसकी सजा वोह आज तक भुगत रहा है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l