Which AC is the best Window or Split: बिजली बचाओ, AC का सही चयन कैसे करें
Which AC is the best Window or Split: बढती गर्मी देख हर कोई एयर कंडीशनर (Air Conditioner) घर में लगाने की सोच रहा है, बेशक इस समय बारिश को मोसम चल रहा है। बारिश के कारण उमस पैदा होने से अधिक गर्मी हो जाती है। इसलिए एयर कंडीशनर के बिना गुजारा करना मुश्किल है। आपको बता दें कि 1.5 ton split AC और बिजली की Item के मुकाबले अधिक बिजली की खपत करता है l अधिक खपत होने के कारन बिजली का बिल भी अधिक आता है। इसीलिए अदिख्तर लोग AC को लगाने में गुरज करते है और बिजली की आइटम पर अधिक भरोसा करते है।
आज आप को इस लेख के माध्यम से बताने की कोशिश करेगे की कोनसा Air Conditioner अधिक बिजली की खपत करता है। अगर आप भी घर पर 1.5 ton split AC या 1 ton split ac लगने के बारे में सोच रहे है तो ये लेख आप के लिए है।
यह खबर भी पढ़े :
- Shimla Chandigarh highway, फिर बन्द हुया हाइवे
- Shravan Somwar Vrat : सुने महादेव की यह व्रत कथा
- What is the benefit of green chilli : आप को मिलेगे अनेको फायदे
- घर से निकलने से पहले सोचे एक बार, तीन दिन रहेगी बस हड़ताल
- Chandigarh Shimla Highway Landslide : घर से निकलने से पहले पढे यह खबर
- First Aid for Dog Bite: 1 साल में कुतों ने बनाया 5365 को अपना शिकार
1.5 टन का 3 Star AC
आपको बता दें बाजार में 2 तरह के AC उपलब्ध है विंडो AC और Split AC। अगर आप विंडो AC घर पर लगाने की सोच रहे है। तो विंडो AC 3 स्टार लगभग 1.6 यूनिट एक घंटे के हिसाब से खपत करता है और Split AC 3 Star 1.4 प्रति यूनिट एक घंटे के हिसाब से खपत करता है। अगर आप दिन में 8 घंटे AC चलाते हो तो विंडो AC लगभग 13 यूनिट की खपत होगी और वाही Split AC की खपत लगभग 11.5 रोजाना यूनिट खपत होगी। आप के बिजली का बिल 7.5 के हिसाब से विंडो AC का रोजाना खर्च 100 रूपए और महीने का 3000 रूपए बनेगा उधर Split AC का 90 रूपए रोजाना और महीने का 2700 के हिसाब से बिजली बिल आएगा।
- Portable air conditioner
- Split AC 1 ton
- Split AC 1.5 ton
- Voltas Split ac 1.5 ton
- Split AC 1.5 ton 5 star
- Daikin Split AC
- 2 ton Split AC
- mitsubishi split ac
- daikin 1.5 ton split ac
1.5 टन का 5 स्टार AC
अगर आप 1.5 टन विंडो या Split एयर कंडीशनर 5 स्टार रेटिंग में भी आता है। AC में स्टार रेटिंग उसकी बिजली की बचत और खपत के अनुसार दी जाती है। 1.5 टन का 5 स्टार विंडो AC 1 घंटे के हिसाब से 1.5 यूनिट खपत करता है और वही Split AC AC करीब 1.3 यूनिट एक घंटे के हिसाब से खपत करता है। अगर आप रोजाना 8 घंटे यूज करते हैं, विंडो AC की एक दिन की खपत लगभग 12 unit की खपत करेगा उधर Split AC 10.5 यूनिट रोजाना खपत करेगा। ऐसे में अगर आपका बिजली का बिल 7.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आता है। तो एक दिन में आप विंडो Air Conditioner का बिल 90 रूपए रोजाना और महीने का बिल 2700 आएगा उधर Split AC का बिल लगभग रोजाना 80 रूपए और 2400 प्रति महीने के हिसाब से खपत करेगा।
इन्वर्टर AC
बाजार में अब Split AC में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के AC आ गये है इसमें 3 की रेटिंग वाले और भी अधिक बिजली की सेविंग करते है। अगर आप ने रेटिंग के हिसाब से और अपने घर के हिसाब से कौन सा Air Conditioner लगाना है l इसके बारे में पूरी जाँच पड़ताल करके लगवा सकते है। AC की खपत के अनुसार ही इसकी रेटिंग दी जाती है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l