— पटियाला में पहुंच रहे है जाट पहलवान व हरियाणा के किसान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
हरियाणा के पहलवान आज पंजाब के पटियाला में सरकार के साथ दो-दो हाथ करने के लिए आ रहे हैं। इन पहलवानों के साथ-साथ हरियाणा के किसान भी बड़ी गिनती में पटियाला में पहुंचने वाले हैं जो कि पावरकॉम के बाहर धरने पर बैठे किसानों का साथ देते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। पटियाला में दिल्ली धरने देने वाली पहलवान विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और सोमवीर राठी के साथ-साथ हरियाणा के किसान लीडर अभिमन्यु कोहाड़ जरनैल सिंह चाहल पहुंचने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि यह सभी पहलवान व किसान लीडर कुछ ही घंटे पश्चात पटियाला में पावर कॉम के दफ्तर के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आएंगे। इस प्रदर्शन के दौरान यह पटियाला मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ ही काफी कुछ बोलने वाले हैं जिसको लेकर प्रशासन को हाथ पैर की पड़ी हुई है।
जिन पहलवानों का किया समर्थन वह ही आज करेंगे खिलाफत
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में दिए जा रहे पहलवानों के धरने को जमकर समर्थन किया गया था और केंद्र सरकार के खिलाफ इन पहलवानों का हर जगह साथ देने की बात भी कही गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भी इन पहलवानों के धरने को समर्थन देते हुए उनके हक में बयान जारी किया गया था परंतु अब यह पहलवान की दिल्ली धरने के पश्चात पटियाला धरने में शामिल होने आ रहे हैं जो कि धरना प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ लगा हुआ है। इन पहलवानों व हरियाणा के किसानों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर पंजाब सरकार को परेशानी आने वाली है क्योंकि इससे पटियाला में माहौल भी बिगड़ सकता है।