Yamaha Fascino Hybrid: लगातार पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए और वातावरण को देखते हुए कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक बनाने में लगी हुई है। इसको ही देखते हुए यामाहा कंपनी की तरफ से पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाले स्कूटर को लांच किया गया है। यामाहा फेसिनो हाइब्रिड स्कूटर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलने वाला स्कूटर Indian Market में उतारा है।
टू व्हीलर में Indian Market लगातार जबरदस्त ग्रो कर रही है। यामाहा की तरफ से लांच किए गए इस स्कूटर को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। जहां पर लोग पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान है वही कंपनी की तरफ से पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पर चलने वाली एक स्कूटर को लांच किया है। कंपनियों की तरफ से नए-नए इनोवेशन कर रही है।
आपको बता दे कि यह टेक्नोलॉजी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पहले कारों में देखने को मिलती है। अब यामाहा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को टू व्हीलर में भी लेकर आई है। यामाहा की तरफ से इस स्कूटर को लांच किया है। यह स्कूटर पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पर भी चलने वाला स्कूटर है।
आपको सीधे शब्दों से समझाने की कोशिश करते हैं कि यह हाइब्रिड टू व्हीलर है। जैसे की हाइब्रिड कार में पेट्रोल से कन्वर्ट होकर इलेक्ट्रिक पर चलने लग जाती है वैसे ही यह टू व्हीलर से परफॉर्मेंस देगा। इससे स्कूटर की माइलेज भी बढ़ेगी।
यामाहा फस्सिनो हाइब्रिड Feature
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त स्कूटर के फीचर के बारे में, क्यूंकि किसी भी गाडी को जबरदस्त बनाने के लिए फीचर का सबसे एहम योगदान होता है। इस में आपको कई आधुनिक फीचर देखने को मिलते है। इसमें आपको Analog Display, Blue Tooth Connectivity, Speedo Meter के इलावा आपको और फीचर देखने को मिलते है।
Yamaha Fascino Hybrid Engine
यामाहा की इस जबरदस्त Yamaha Fascino Hybrid में आपको 125 cc का 4 Strok Air Cooled Engine देखने को मिलता है। इस जबरदस्त Engine में 5000 RPM पर 10 न्यूटन मीटर का Torque जेनरेट करने की शमता रखता है। इसके द्वारा 8 PS का पॉवर भी जनरेट करता है।
Yamaha Fascino Hybrid Safety Features
इस जबरदस्त स्कूटर में कंपनी की तरफ से आप को सेफ्टी फीचर को लेकर भी खास ख्याल रखा है। इस में आगे की तरफ 190 mm UBS Disc Brake के साथ जोड़ा गया है उधर ही पीछे की तरफ 130 mm Drum Brake दिया गया है।
Yamaha Fascino Hybrid Mileage
अगर बात करें इस स्कूटर की माइलेज की तो इस स्कूटर का माइलेज बहुत ही जबरदस्त है। क्यूंकि इसके द्वारा लगभग 70 KM प्रति लीटर तक की जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है। इस जबरदस्त स्कूटर की एक बार टंकी फ्यूल से फुल करवाते है तो ये आपको 350 KM तक की दुरी तय करता है।
Yamaha Fascino Hybrid Price in India
इस जबरदस्त स्कूटर आप को Indian Market में 79600 रूपए एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू होती है। अगर आप इस जबरदस्त स्कूटर को लेने के बारे में सोच रहे है तो आप नजदीकी शोरूम में संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े :
- New Year Offer Tata Tiago मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, कंपनी ने दी जानकारी
- Kia Sonet Facelift की इस तारीख से होगी बुकिंग शुरू, पढ़े पूरी जानकारी
- Tata Nexon EV कंपनी दे रही है 2.70 लाख की छुट, ग्राहकों की लगी लाटरी
- Maruti Alto K10 अपने ग्रहको को दे रहा 54 हजार का भारी डिस्काउंट
- New Year Offer Hero Splendor Plus सिर्फ 2,515 में लें जाए घर इस धमाकेदार ऑफर के साथ