Punjab Vidhan Sabha: कुछ देर में लग जाएगी कैबिनेट की अधिकृत मोहर
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjab Vidhan Sabha के शीतकालीन सत्र की तारीखों का लगभग फैसला कर दिया गया है और कुछ ही देर में इस पर पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के दौरान अपनी मोहर लगा दी जाएगी। पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के दरमियान शीतकालीन सत्र की तारीख 28 नवंबर तय की जा रही है और यह सत्र तीन दिन चलेगा। शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होते हुए आगे 3 दिन तक चलने के आसार बताई जा रहे हैं हालांकि यह तारीख के सूत्रों के अनुसार बताई गई हैं इसलिए कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के पश्चात आधिकारिक तारीखों का पता चलेगा परंतु हमारे सूत्र इस बात को पुख्ता कर रहे हैं कि विधानसभा शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से ही शुरू होगा।
यह भी पढ़े :
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
- Bajaj Pulsar N250 on Road Price रूप और फीचर का राजा, बस इतनी कीमत पर लें जाये घर
गैर कानूनी करार दिए नहीं जाने के चलते रुका था सत्र
पंजाब का शीतकालीन सत्र पिछले महीने पंजाब सरकार की तरफ से 2 दिन का बुलाया गया था हालांकि उसे समय पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से इस 2 दिन के सत्र को गैर कानूनी करार दिए जाने के चलते इसको बीच में ही रोकना पड़ा था। जिस समय यही सत्र को रोका गया था इस समय मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ऐलान किया गया था कि वह सुप्रीम कोर्ट से अपने विधानसभा सत्र को कानूनी करार देने के पश्चात ही अगला सत्र बुलाएंगे। अब इस मामले में पंजाब सरकार के पक्ष में फैसला आने के चलते पंजाब सरकार की तरफ से 3 दिन का शीतकालीन सत्र बुलाया जा रहा है और यह नवंबर के आखिर के तीन दिनों में होगा। Punjab Vidhan Sabha
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l