राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Bajaj Pulsar N250 on Road Price: बजाज पल्सर इंडियन लोगो के दिलों पर पिछले कई सालों से राज करता आ रहा है। इसकी collection में एक से बढ़कर एक Bike है। छोटे से लेकर बड़े तक, स्कूटर से लेकर जानदार Bike तक इसकी लिस्ट में शामिल है। बजाज की लिस्ट इतनी लंबी है जिसको देख आप भी एक एकबार बुचके में रह जाओगे। पर हम आज बात कर कर रहे है बजाज के पल्सर N250 के जानदार शानदार Bike की, जिसका आकर्षक लुक और डिजाईन हर किसी के मन को मोह लेता है। जिसको आप डाउन पेमेंट देकर कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हो। Bajaj Pulsar N250 on Road Price
Bajaj Pulsar N250 Features
सबसे पहले बात करते है फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी को अलग लुक देने के लिए सबसे एहम रोले अदा करता है। बजाज पल्सर N250 में फीचर में आपको Semi Digital Cluster, Analog Meter, Speedo Meter, Service Indicator, Time, Smart Phone Connectivity, USB Port और कई तरह के फीचर से जोड़ा गया है। Bajaj Pulsar N250 on Road Price
बजाज पल्सर N250 का धांसू Design
अब बात करते है इसके डिजाईन की जो की इसको अलग रुख देने के लिए एहम रोल निभाता है। बजाज पल्सर N250 स्टाइल Projector LED, LED DRL, Fuel Tank और ये N150 और RS200 से साँझा करता है। ये 4 कलर में उपलध है जिसमे Racing Red, Blue, कैरेबियन Blue, Gray इसकी खूबसूरती को बढाया गया है। Bajaj Pulsar N250 on Road Price
Bajaj Pulsar N250 Price
बजाज पल्सर N250 हिंदुस्तान मार्किट में 2 Varient के साथ उपलब्ध है जिसमे आप को कम कीमत के साथ लगभग 1.69 लाख आन रोड दिल्ली में खरीद सकते है। यह आपको सिंगल चैनल में ABS को खरीदने है तो या 1.79 लाख रुपया कीमत दिल्ली पर पढ़ती है। आप इस Bike को Down Payment के साथ ही खरीद सकते है। Bajaj Pulsar N250 on Road Price
Bajaj Pulsar N250 Down Payment
बजाज पल्सर N250 को 11 हजार रूपए की Down Payment के साथ खरीददारी कर सकते है और इसकी EMI लगभग 5,830 रूपए बनती है। इस Bike को डाउन पेमेंट के साथ EMi को 3 साल के किश्तों में हर महीने के तौर पर देकर इस Bike को अपने घर ले जा सकते है। Bajaj Pulsar N250 on Road Price
Bajaj Pulsar N250 Specification and Brakes
बजाज पल्सर में आप को 249 cc BS6 Engine मिलता है इस Bike का कुल वजन लगभग 162 KG है। इसके Fuel Tank की बात करें तो इसकी Capacity 14 लीटर की है। इसकी माईलेज 44 किलोमीटर प्रति लीटर है जो की बहुत ही अच्छी है। इसमें आप को एंटी लॉकिंग सिस्टम भी मिलता है और इसके आगे और पीछे के पहियों में आप को Disc Brake मिलती है। Bajaj Pulsar N250 on Road Price
यह भी पढ़े :
- Honda Dio Price: कम कीमत में बेहतरीन फीचर और धांसू डिजाईन के साथ
- New Honda CB1000 Hornet पॉवरफुल इंजन व फीचर के साथ हो रहा लांच
- 2024 KTM 990 Duke धांसू लुक के साथ यामाहा और कावासाकी को देगा टक्कर
- Mahindra Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Tata और Maruti के छुटे पसीने
Bajaj Pulsar N250 Engine
बजाज पल्सर के इस Bike में पॉवर देने के लिए इसमें 249 cc BS6 सिंगल सिलिंडर जो कि 8,750 RPM पीक टार्क जनरेट करती है। इसमें आपको 5 Speed Gear Box मिलता है। इसमें आपको राइडिंग की मदद के लिए Gear Shifter, Assist और स्लिपर Clutch का भी लाभ मिलता है।
Bajaj Pulsar N250 Rival
बजाज पल्सर 250 का मुकाबला हिन्दुस्तान मार्किट में Yamaha R3 और Suzuki ज़िक्सर के Bike के साथ होता है।