Petrol Pump strike: ट्रक ड्राईवरों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो चूका है जिसको लेकर 30 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके है और कुछ ही घंटो में यह पेट्रोल पंप 100 फीसदी ड्राई हो जाएंगे। आप को बता दे कि पंजाब में 4100 पेट्रोल पंपों में बठिंडा, संगरूर और जालंधर से तेल की सप्लाई होती है। इस पंपों में पेट्रोल सप्लाई करने के लिए ट्रक, टैंकर और पिकअप से सप्लाई की जाती है। पेट्रोल पंपो पर सप्लाई करने के लिए कंपनी की तरफ से भी वाहन है लेकिन हड़ताल होने के कारन कंपनी की वाहन को भी यूज़ नहीं करने दिया जा रहा है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि अगर हड़ताल न खुली तो हालात बिगड़ सकते है। Petrol Pump strike
Petrol Pump strike: सरकार निकाल रही है रास्ता
हड़ताल को लेकर सरकार और तेल कंपनी रास्ता निकाल रही है। हड़ताल के कारण जरुरी सेवाए परभावित न हो इसके लिए सरकार और तेल कंपनीयां ट्रक ऑपरेटर से बातचीत जारी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज शाम तक रास्ता निकाला जायेगा। अगर कोई रास्ता न निकला तो हालत बिगड़ जायेंगे। Petrol Pump strike
क्यों की गई हड़ताल
इसके विरोध में गाड़ी चालक और ट्रांसपोर्टर खुलकर सामने आ रहे है। उन्होंने ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। उन्होंने ने कहा कि दुर्घटनाएं जानबूझकर नहीं की जाती हैं और ड्राइवरों को अक्सर डर होता है कि अगर वे घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें भीड़ की हिंसा का शिकार होना पड़ेगा। इसलिए इसे रद्द किया जाए। Petrol Pump strike
नहीं खुली हड़ताल तो क्या होगा
इस मौके पर पंजाब पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रवक्ता मोंगिया का कहना है कि अगर हड़ताल खत्म न हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है 40 से 45 फीसदी पेट्रोल मंगलवार शाम तक ड्राई हो सकते है। इसके इलावा इसका असर मंडियों में भी दिखेगा क्यूंकि सब्जी बाहरी राज्यों से आती है।
यह भी पढ़े :
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
- Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
- Google Pixel 8 Pro: iPhone का ख़त्म करने आ गया गूगल का ये फ़ोन
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।