Farmer Protest: पंजाब लोकसभा इलेक्शन को लेकर भाजपा के उम्मीदवार परनीत कौर की तरफ से पातड़ा में बूथ मीटिंग करने के लिए महाराजा पैलेस में पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में पहुंचे महारानी परनीत कौर सहित भारतीय जनता पार्टी के वर्कर को संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल लोगों की तरफ से भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल क्रांतिकारी किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रह, कुल हिंद किसान सभा, कीर्ति किसान यूनियन के वर्कों की तरफ से महारानी परनीत कौर के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने दोष लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली आंदोलन के दौरान किसानों की मांगे पूरी न करने की वजह किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है। लखीमपुर खीरी के किसान को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलने वाले अजय मिश्र टेनी को सजा देने की जगह टिकट देकर निवाजा है। Farmer Protest
इस मौके पर किसान वर्कर कुलवंत सिंह मौलवी वाला, सुखदेव सिंह हरियाउ, अमरीक सिंह, साहब सिंह दताल, गुरविंदर सिंह देदना और मलकीत सिंह निहाल ने ऐलान किया कि लोकसभा इलेक्शन में संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से पूरे पंजाब में भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी भाजपा के उम्मीदवार जाएंगे हम वहीं पर जाकर उनका विरोध करेंगे। किसान उस समय पूरे जोश में आ गए जब किसान आंदोलन के दौरान किसानों के ऊपर तीखे वार करने वाले भाजपा के आगू हरजीत सिंह ग्रेवाल समागम वाली जगह पर पहुंचे। परनीत कौर को पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग से आगे किसानों के विरोध के बावजूद पैदल चलकर पैलेस में पहुंचना पड़ा और हरजीत सिंह ग्रेवाल काले शीशे वाली गाड़ी को बिना रोक भाजपा के पंडाल में पहुंचे। Farmer Protest
Farmer Protest: लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का हक़- परनीत कौर
पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर एक इंसान को अपनी बात रखने का अधिकार है। किसान अपनी बात कह रहे हैं और वह अपनी बात कहने के लिए लोगों में आए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में किसानों की दशा सुधारने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। जिससे प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं। Farmer Protest
उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर किसानों की आवाज उठाते आए हैं और उठाते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि खनोरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की तरफ से जो जुल्म किया गया है और जो जख्मी हुए हैं उन किसानों के घर जाकर उनके साथ दुख सांझा किया है और भाजपा हाई कमान तक किसानों की बात पहुंचाने के साथ-साथ दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे के साथ संबंध किसानो की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचने वह हल करवाया जाएगा। भाजपा के लीडर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने दोष लगाते हुए कहा कि यह विरोध कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी करवा रही है। Farmer Protest
यह भी पढ़े :
- चाहते हो त्वचा पर निखार तो करो इस औषधि का इस्तेमाल
- भूलकर भी अनदेखा न करे डेंगू के यह संकेत
- यह सब्जी किडनी व लीवर के साथ शरीर को कई रोगों से रखता है दूर
- Neem Juice Benefits: नीम का जूस है सेहत के लिए बहुत लाभदायक
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।