Moto G34 5G Launch Date in India: मोटरोला स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से अपने नए 5G स्मार्टफोन को Indian Market में लॉन्च कर रहा है। यह फोन कम बचत पर जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हो रहा है। इस फोन की जबरदस्त खासियत यह है कि यह फोन 50 मेगापिक्सल के धाकड़ कैमरे के साथ बहुत ही काम कीमत में लांच होने वाला है। अगर आप कोई स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या लेने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खास हो सकता है। मोटरोला के मोटो G34 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है।
Moto G34 5G Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में, क्योंकि कैमरा ही एक ऐसा फीचर है जो किसी में मोबाइल को चार चांद लगा सकता है। इस जबरदस्त मोबाइल में आपको दो कैमरे देखने को मिलने वाले हैं। इस मोबाइल में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और वही 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी इसके साथ दिया जा रहा है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी की तरफ से LED Flash Light दी जा रही है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। इस सेल्फी कैमरे की मदद से आप फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जो कि इस मोबाइल को खास बनाता है।
मोटो जी34 5जी Display I Moto G34 5G Launch Date in India
मोटरोला के इस नए मोबाइल मोटो G34 में बजट के अनुसार बड़ी डिस्प्ले दी जा रही है। इस फोन में आपको 6.5 Inch की OLED डिस्पले स्क्रीन मिलने वाली है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×2400 का है और इस मोबाइल की पिक्सल डेंसिटी 405 PPI दी जा रही है। इस मोबाइल को फास्ट और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस मोबाइल में आपको Bezel Less पंच होल डिस्पले भी देखने को मिलने वाली है।
Moto G34 5G Processor
मोटरोला के इस G34 स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर इनबिल्ट किया जा रहा है। यह प्रोसेसर बजट के अनुसार काफी तगड़ा प्रोसेसर हो सकता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Moto G34 5G Battery & Charger
मोटरोला के इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल में धाकड़ बैटरी को इनबिल्ट किया गया है। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 18 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर भी दिया जा रहा है। इसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी मिलने वाली है। इस फोन को फुल चार्ज करने पर यानि 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने मैं 45 मिनट से लेकर 50 मिनट का समय लग सकता है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 8 से लेकर 9 घंटे तक लगातार यूजर इसको यूज़ कर सकते हैं।
Moto G34 5G Specification
मोटरोला के इस जबरदस्त फोन में आपको एंड्रॉयड का अपडेट वर्जन 14 देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।
Features | Specification |
Model | Moto G34 5G |
Storage | 128 GB |
RAM | 8 GB |
Display | 6.5 Inch |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 18 W |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Flash Light | Yes |
Moto G34 5G Launch Date in India
मोटरोला का मोटो G34 5G स्मार्टफोन Indian Market में बहुत जल्द लांच होने जा रहा है। मोटरोला कंपनी की तरफ से ऑफिशियल X अकाउंट पर इसका टीजर भी लॉन्च किया गया है। उसमें जानकारी दी गई है कि यह फोन 9 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पेश किया जाएगा।
Moto G34 5G Price in India
अगर बात करें मोटरोला के इस G34 मोबाइल की कीमत के बारे में, तो यह फोन आपको 9 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 11900 की कीमत पर देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से जब यह फोन लॉन्च किया जाएगा तो कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
Go ‘Wow’ with #MotoG345G. It offers #FastNWow 5G performance, the Segment's Fastest processor Snapdragon® 695, a Vegan leather design, & more.
— Motorola India (@motorolaindia) January 9, 2024
Starting at ₹9,999 (Inc. exchange offer)*
Sale starts 17th January on @Flipkart , https://t.co/azcEfy1Wlo & at retail stores.
*T&C Apply pic.twitter.com/Tajf6ZoQyZ
Moto G34 5G Rivals
मोटरोला के इस नए 5G स्मार्टफोन मोटो G34 का मुकाबला Indian Market में सैमसंग गैलेक्सी M14 और रेडमी 13C से हो सकता है। यह दोनों स्मार्टफोन इसी बजट में मार्केट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े :
- iPhona को ख़त्म करने आ रहा है Nokia का धाकड़ फोन, 200 MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च
- Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India: 64MP कैमरे साथ हो रहा लांच
- Huawei Nova 12 Launch Date in India: 60 MP सेल्फी कैमरे के साथ हो रहा लांच
- iPhone 16 Pro Release Date: खतरनाक लुक के साथ पेश होगा ये फ़ोन, जाने पूरी जानकारी