Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India: वीवो कंपनी की तरफ से साल के अंत में V सीरीज का धाकड़ फोन Vivo 30 Lite 5G को कंपनी की तरफ से मेक्सिको की मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। मेक्सिको मार्केट में लॉन्च होते ही अनुमान लगाया जा रहा है कि Indian Market में भी बहुत जल्द यह धाकड़ फोन लॉन्च हो सकता है। इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। आज इस आर्टिकल में आपको Vivo कंपनी की तरफ से लॉन्च हो रहे हैं इस मोबाइल की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बस आपने यह पूरा लिख पढ़ना है। Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India
Vivo V30 Lite 5G Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में, क्योंकि कैमरा ही एक मात्र ऐसा फीचर है जो किसी भी मोबाइल को चार चांद लगा देता है। इस जबरदस्त धाकड़ फोन में आपको दो कैमरे देखने को मिलते हैं जिसमें सबसे जबरदस्त और धाकड़ कैमरा 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा कंपनी की तरफ से दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो कि इस मोबाइल को जबरदस्त बनाता है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी की तरफ से LED Flash Light Aura Light भी दी गई है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी खास ख्याल रखते हुए इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसको आप अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India
विवो वी30 लाइट 5जी की धाकड़ Display
इस धाकड़ मोबाइल वीवो v30 लाइट 5G में आपको 6.67 Inch की बड़ी डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1080×2400 पिक्सल का है। वही पिक्सल डेंसिटी 395 PPI दी गई है। इस मोबाइल को जबरदस्त स्पीड देने और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह मोबाइल Bezel Less के साथ Punch Hole Display स्क्रीन देखने को भी मिलेगी। Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India
Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India
विवो की V सीरीज का 5G स्मार्टफोन अभी मेक्सिको की मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिसको अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बहुत जल्द Indian Market में भी लॉन्च हो सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से इसके बारे में ऑफिशियल कोई भी जानकारी विवो यूजर के साथ शेयर नहीं की गई है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह मोबाइल 2024 फरवरी तक इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India
Vivo V30 Lite 5G Processor
वीवो कंपनी की तरफ से लॉन्च हुए जबरदस्त धाकड़ फोन का प्रोसेसर भी फोन के तरह धाकड़ है। इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 को इनबिल्ट किया गया है। जो कि किसी में मोबाइल को जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए जबरदस्त प्रोसेसर कहा जाता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Vivo V30 Lite 5G Specification
अगर आप कोई नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए खास हो सकता है। विवो कंपनी की तरफ से V30 लाइट 5G में एंड्रॉयड का अपडेट वर्जन 13 को यूज़ किया गया है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India
Feature | Specification |
Storage | 256 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 |
Display | 6.67 Inch |
RAM | 12 GB |
Battery | 4800 mAh |
Charger | 44 W |
Flash Light | Yes |
Face Lock | Yes |
Finger Print | Yes |
Vivo V30 Lite 5G Battery & Charger
वीवो के की तरफ से मेक्सिको मार्केट में लॉन्च हुए इस मोबाइल की बैटरी भी बहुत ही जबरदस्त दी गई है। इस मोबाइल में 4800 mAh की बैटरी को इनबिल्ट किया गया है। इस जबरदस्त बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 44 W का फास्ट चार्जिंग चार्जर भी दिया गया है। इसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इस फोन को फुल चार्ज करने पर यानि 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 28 से 32 मिनट का समय ही लगेगा। एक बार मोबाइल की बैटरी फुल चार्ज होने पर 8 से 9 घंटे यूजर इसको यूज़ कर सकते हैं।
Vivo V30 Lite 5G Price in India
अगर बात करें इस धाकड़ फोन की कीमत के बारे में, तो मेक्सिको मार्केट में इसको 8999 में मैक्सिको करंसी में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल की Indian Market में क्या कीमत होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। अगर मैक्सिको करंसी के अनुसार अनुमान लगाया जाए तो Indian Market में 44 हजार रूपए के लगभग में लॉन्च हो सकता है।
Vivo V30 Lite 5G Rivals
इस जबरदस्त धाकड़ फोन का मुकाबला Indian Market में रेडमी नोट 13 प्रो और मोटरोल Edge के साथ हो सकता है। रेडमी 13 प्रो जो की जनवरी 2024 में Indian Market में लांच होने वाला है। दोनों फोन की कीमत लगभग Vivo v30 के मुकाबले के बराबर ही है।
यह भी पढ़े :
- Huawei Nova 12 Launch Date in India: 60 MP सेल्फी कैमरे के साथ हो रहा लांच
- iPhone 16 Pro Release Date: खतरनाक लुक के साथ पेश होगा ये फ़ोन, जाने पूरी जानकारी
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India: धाकड़ कैमरे के साथ होगा फोन लॉन्च
- Infinix Hot 30i: 8GB रैम वाला धाकड़ फोन मिलेगा 7449 रुपए में
- Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India सब की बैंड बजाने आ रहा है ये Fold फ़ोन