दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
अकाली दल के पूर्व मंत्री Bikram Majithia ने आम आदमी पार्टी के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए है, चंडीगढ़ में अकाली दल के दफ्तर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिक्रम मजीठिया ने एक पेन ड्राइव दिखाई और कहा कि ये पेन ड्राइव सिर्फ पंजाब CM Bhagwant Singh Mann को दिखायेंगे। उन्होंने ने कहा कि अगर इसपर कोई करवाई नहीं होती तो इसको जनतक करेंगे। Bikram Majithia
बिक्रम मजीठिया ने कहा कि भगवंत मान इन मंत्रियो से हाथ न मिलये और इनसे दूर रहे नहीं तो आप भी इनके साथ फस जायंगे। मजीठिया ने कहा कि इस पेन ड्राइव में जो वीडियो है, वे खुद इसे पूरी नहीं देख सके, इसलिए सीएम को भेज सिर्फ इस पर एक्शन की मांग करते हैं। मजीठिया ने हिंट देते हुए कहा कि ये वीडियो मंत्री कटारूचक्क से ऊपर की है। Bikram Majithia
पिछले कई दिनों से कर रहे है Bikram Majithia ट्वीट
आप को बता दे की बिक्रम मजीठिया ने पिछले दिन पहला ट्वीट कर खुलासा किया था कि एक मंत्री है जिस ने नया काण्ड किया है। उन्होंने ने कहा था कि जब CM Mann को पता चलेगा तो उसके बाद मिलना तो दूर हाथ भी नहीं मिला पायेगे। उसके बाद दूसरा ट्वीट कर CM से मिलने के बारे में Tweet किया था और CM की तरफ से समय न मिलने के कारण उन्होंने ने तीसरे ट्वीट में प्रेस कांफ्रेस करने पर जानकारी सांझी करने के बारे में लिखा था। Bikram Majithia
यह भी पढ़े :
- Tiger 3 Song Ruaan: सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी फिर से बड़े परदे पर मचाएगी धमाल
- OTT Must Watch Web Series: कॉमेडी, ड्रामा वेब सीरीज जो आप को आएगी पसंद
- Matthew Perry: 54 वर्षीय फ्रेंड्स टीवी कॉमेडी स्टार का निधन
मुख्मंत्री का खास वजीर- बिक्रम मजीठिया
मजीठिया ने कहा कि इस वीडियो को चोरी छिपे नहीं, वालंटियरी तैयार किया गया है। मंत्री के बारे में पूछने पर जवाब दिया कि ये मुख्यमंत्री का खास वजीर है। इसमें किसी का काम करवाने के लिए शोषण किया गया है। वहीं, दिल्ली के एक नेता संजीव कुमार का नाम लिया गया।
उन्होंने ने कहा कि ये विडिओ इतनी अधिक संवेदनशील है कि वे इसे किसी अन्य के हाथ में नहीं दे सकते। एक बार सीएम को ये वीडियो दे दूं, फिर अगर एक्शन नहीं होता तो वे इसे जनतक करने की सोचेंगे। उन्होंने ये वीडियो पेन-ड्राइव थमाने वाले के मोबाइल व कंप्यूटर पर देखी, लेकिन थोड़ी देखने के बाद ही इसे बंद करवा दिया। वे इसे देख ही नहीं सके, लेकिन अब आस करते हैं कि सीएम तक ये पेन ड्राइव पहुंच जाए और वे इस पर कोई एक्शन लें।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।