दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के Cabinet Minister अमन अरोड़ा की जमानत को लेकर सुनाम की अदालत द्वारा बड़ा फैसला दिया गया है। सुनाम की अदालत द्वारा ही अमन अरोड़ा को सजा सुनाने के पश्चात इस मामले में जमानत पर रिहा कर दिया है। जिसके चलते अब अमन अरोड़ा को जेल में जाने की जरूरत नहीं है हालांकि वह कैबिनेट मंत्री के पद पर बने रहेंगे या फिर नहीं ? इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और खुद अमन अरोड़ा ने फैसला करना है।
जेल में नहीं जाएंगे अमन अरोड़ा
अमन अरोड़ा को जमानत मिलने के पश्चात उनकी तरफ से राहत की सांस ली गई है क्योंकि सुनाम की मानयोग अदालत द्वारा सजा सुनाई के जाने के अमन अरोडा व उनके करीबी दोस्तों को इस बात की चिंता हो रही थी कि अमन अरोड़ा को अगर सुनाम अदालत से जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है परंतु इस चिंता का निवारण सुनाम की अदालत में ही हो गया है।
क्या है पूरा मामला और क्यों हुई Cabinet Minister अमन अरोड़ा को सजा
अमन अरोड़ा का अपने ही बहनोई के साथ पारिवारिक झगड़ा चल रहा था और 15 साल पहले अमन अरोड़ा पर दोष लगे थे कि उन्होंने उनके घर पर कब्ज़ा करने की कोशिश की है इसके साथ ही उन पर हमला भी किया गया है। इस शिकायत के पश्चात अमन अरोड़ा के खिलाफ धारा 252 और 323 के तहत मामला दर्ज हुआ था । जिसको लेकर सुनाम की अदालत में इस मामले में ट्रायल चल रहा था जिसमें सुनाम की अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़े :
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
- Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
- Google Pixel 8 Pro: iPhone का ख़त्म करने आ गया गूगल का ये फ़ोन
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।