Police summon : ड्रग मामले में करवाई करने जा रही है पंजाब पुलिस, 18 को होना होगा पेश
Police summon : ड्रग मामले में अकाली लीडर व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया को अमृतसर पुलिस की तरफ से समन जारी किये गये है. बिक्रम मजीठिया को 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे पेश होने के आदेश दिए गये है. बिक्रम मजीठिया के खिलाफ 20 दिसंबर 2021 को दर्ज हुए मामले में पेश होने को कहा गया है.
कांग्रेस सरकार में दर्ज हुआ था मामला
जिक्रयोग है कि शिरोमणि अकाली दल के लीडर व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पूर्व कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2021 को आईपीसी की धारा 25 और 27 ए के साथ-साथ 29 NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके इसके पश्चात पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया गिरफ्तारी हुई थी और काफी देर तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर चल रहे हैं। किस मामले में गठित हुई सीट को लेकर पटियाला रेंज दफ्तर में 18 दिसंबर 2023 को सुबह 11:00 पेश होने के लिए आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में बिक्रम मजीठिया को लिखित में संबंध भी भेजे गए हैं। बिक्रम मजीठिया द्वारा खुद इन समन को ट्विट करने हुए इसको भगवंत मान का लव लैटर भी बोला है.
यह भी पढ़े :
- Ola S1 X: Ola की तरफ से बंपर छुट, ग्राहक हुए खुश
- Hyundai Creta Facelift एडवांस फीचर, सुरक्षा और जबरदस्त लुक के साथ होगी लांच
- Kawasaki w175 Price In India बेहतरीन लुक के साथ मचा रही तहलका, हर कोई कर रहा है पसंद
- TVS Ronin TD Special Edition जबरदस्त खूबियों के साथ हुई लांच!
- Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।