राजेश सचदेवा
दिल्ली।
TVS Ronin TD Special Edition: टीवीएस Motor Corp Indian Market में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए लगातार जबरदस्त Bike को लांच करने में लगी हुई है। कंपनी की तरफ से TVS रेडर 125 और TVS RTR 310 Sport Bike शामिल है। लेकिन TVS Market में अपनी पकड़ को ओर मजबूत करने के लिए जबरदस्त Bike TVS Ronin 225 को लांच किया है।
TVS Ronin Features
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त Bike के फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी को जबरदस्त लुक देने के लिए सबसे एहम योगदान फीचर का ही होता है। इस जबरदस्त धांसू Bike में आपको Blue Tooth Connectivity, Smart Phone Connectivity, USB Charging Support, Speedo Meter, Trip Meter, Service Indicator, Stand Alert, Anti Theft, Watch से लेकर हर तरह के एडवांस फीचर इस Bike में दिए गये है। TVS Ronin TD Special Edition
टीवीएस रोनिन का जबरदस्त Engine I TVS Ronin TD Special Edition
अब बात करते है इस जबरदस्त धांसू Bike के इंजन की तो इस में आपके लिए 225.9cc का Single सिलेंडर, ऑयल-कोल्ड इंजन द्वारा ऑपरेट किया जाता है। जो कि 7750 RPM पर 20.1bhp की पावर जनरेट करता है और इसमें 3750 RPM पर 19.93nm की Peak टॉर्क जनरेट करती है। इस को जबरदस्त बनाने के लिए इसमें आपके लिए 5 Speed Gear Box के साथ जोड़ा गया है। TVS Ronin TD Special Edition
TVS Ronin TD Special Edition
TVS Ronin को नई लुक देने के लिए इसमें आपके लिए कॉस्टमेटिक बदलाब के साथ नए और जबरदस्त Color आप्शन को शामिल किया गया है। इस जबरदस्त Bike में नए Color में Triple Ton निंबस Gray Color Option के साथ पेश किया गया है। TVS Ronin TD Special Edition
Specifications | Features |
Model | TVS Ronin TD Special Edition |
Fuel Tank | 14 Liters Capacity |
Power | 7750 RPM |
Engine | 225.9 cc |
Brake | 300 mm Front Disc Brake and 240 mm Back Drum Brake |
Price | 1.73 lac INR |
TVS Ronin TD Special Edition New Update
इस जबरदस्त Bike के रिम्स पर TVS Ronin Branding के इस Bike के निचले हिस्से को भी ब्लैक कलर से रंगा गया है। इस Bike के हेडलैंप बेज़ल को Blackout Design दिया गया है। इस Bike को ग्राहकों की color कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए 7 अलग अलग color में दिया गया है। अगर बात करते इसके प्राइस की तो इस जबरदस्त धांसू Bike का प्राइस 1.73 लाख रूपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस Bike का Engine 225.9cc है और BS6 इंजन द्वारा संचालित है। इस Bike की Fuel Tank की capacity 14 लीटर की और इसका का कुल वजन 169 किलोग्राम है।
TVS Ronin Suspension and Brakes
अगर बात करें इस Bike के सस्पेंशन के काम की तो इसमें आगे की तरफ Upside Down Front Focus और पीछे की तरफ Preload Adjustable मोनोशॉकका प्रयोग किया गया है। इस धांसू Bike में आगे की तरफ 300mm Disc Brake और पीछे की तरफ 240mm Drum Brake का इस्तेमाल किया गया है। TVS Ronin TD Special Edition
TVS Ronin Mileage
अब बात करते है इस के जबरदस्त फीचर की जो हर ग्राहक जरुर देखता है इसके बारे में पूछता है वो है इसकी जबरदस्त pickup के साथ mileage की। इस धांसू Bike की माइलेज 42 किलोमीटर प्रति लीटर तक देता है।
TVS Ronin Rival
अगर बात करते इस जबरदस्त Bike TVS रोनिन 225 के मुकाबले की तो इसका मुकाबला Indian Market में Honda CB 350 से होता है।
यह भी पढ़े :
- Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना
- Keeway TX450R Adventure Rally Bike पथरीले इलाके का Bike राजा, जल्द होगा लांच
- Hero Xoom 160 Scooter झलक देख हो जायोगे दीवाने, धांसू स्कूटर 2024 में होगा लांच
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत