सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार को भाई राजोआणा की सजा उमरकैद में तबदील करने की अपील की
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि केंद्र सरकार का पक्षपातपूर्ण तथा अड़ियल रवैया ही Balwant Singh Rajoana के केस में बड़ी रूकावट है। आज यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 28 सालों से जेल में तथा 17 साल से फांसी की चक्की में बंद Balwant Singh Rajoana की फांसी की सजा को उमरकैद में तबदील कराना तथा जल्दी रिहाई करने के लिए प्रयास करना अकाली दल अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझता है। उन्होने कहा कि 2012 में अकाली दल तथा उस समय की पंथक सरकार के मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल की कोशिशों के कारण ही अदालत द्वारा भाई राजोआणा के जारी डेथ वारंट को भी लागू नही होने दिया गया था।
सरदार बादल ने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि देश में सिखों को अलग-थलग महसूस नही कराया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सिख एक देश भक्त तथा सरबत का भला मांगने वाला समुदाय है। सरदार बादल ने भाई राजोआणा संबंधी अपील पर देश के गृह मंत्रालय द्वारा 12 साल तक भी फैसला न लेने को मानवीय अधिकारों का उल्लंघन करार देते हुए कहा है कि यह बहुत बड़ा अन्याय है और देश के कानून का भी उल्लंघन है।
बंदी सिंहों की रिहाई के लिए नोटिफिकेशन जारी करके मुकर जाना भी बहुत बड़ा धोखा
सरदार बादल कहा कि अकाली दल द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ही श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अक्टूबर 2019 में केंद्र सरकार द्वारा भाई राजोआणा तथा बाकी बंदी सिंहों की रिहाई के लिए नोटिफिकेशन जारी करके मुकर जाना भी बहुत बड़ा धोखा है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं लोकसभा में बयान दिया था कि ‘‘ 1984 में इंदिरा गांधी ने श्री अकाल तख्त साहिब’ पर हमला करके बड़ा गुनाह किया था जो सिखों के लिए गहरा जख्म है’’। उन्होने कहा कि इन जख्मों का खामियाजा न झेलते हुए भाई राजोआणा तथा उनके साथियों ने कानून तोड़ा था। कानून तोड़ने तथा अदालत द्वारा मिली सजा यह दोगुनी भुगत चुके हैं।
पंथ से अपील, Balwant Singh Rajoana का मसला पूरे सिख समुदाय
सरदार बादल ने केंद्र सरकार को अपील करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी तथा अन्य कांग्रेसी हुक्मरानों द्वारा सिखों को दिए घावों पर मरहम लगाने के लिए भाई राजोआणा की फांसी की सजा को तुरंत उमरकैद में तबदील किया जाए। उन्होने कांग्रेसी सांसद रवनीत बिटटू से भी अनावश्यक तथा तीखी शब्दावली पर लगाम लगाने के लिए कहा है। उन्होने पंथ से अपील करते हुए कहा कि भाई राजोआणा का मसला पूरे सिख समुदाय का है और इसका समाधान करने के लिए समुदाय को एकजुट होकर गंभीरता से कोशिश करनी चाहिए। उन्होने भाई राजोआणा संबंधी शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की है।
यह भी पढ़े :
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
- Bajaj Pulsar N250 on Road Price रूप और फीचर का राजा, बस इतनी कीमत पर लें जाये घर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।