चंडीगढ़पंजाब

Epf Interest Rate Credit: ब्याज जल्द जमा होने की खबर, ईपीएफओ का आया जवाब

Epf Interest Rate Credit के लिए उमंग एप पर चेक करे पीएफ बैलेंस

दी स्टेट हेडलाइंस
Epf Interest Rate Credit ईपीएफओ से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने खाते में ब्याज की राशि कब तक आ जाएगे। ईपीएफओ ने ब्याज के स्टेटस के बारे में सदस्यों को सूचित करने की बात कही है। आप को बता दे कि सरकार ने पिछले वर्ष यानि फाइनेंशियल इयर 2022-23 के भविष्य निधि मैं जमा राशी ब्याज दर बढाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। Epf Interest Rate Credit
फाइनेंशियल वर्ष 2022-23 ब्याज की रकम जमा करने की प्रक्रिया ईपीएफओ ने बताते हुए कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों खातो की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सदस्यों के खातो मैं जमा कर दिया जायेगा। ईपीएफओ ने कहा कि जैसे ही ब्याज की राशी आएगी सीधा खाते मैं डाल दिए जायेगे और किसी का कोई भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। ईपीएफ खाते मैं ब्याज की राशी महीने के अनुसार ही जोड़ा जाता है, और सदस्यों के खाते वर्ष के आखिर मैं खाते मैं डाल दिए जाते है।

यह खबर भी पढ़े :

फाइनेंशियल वर्ष 2022-23 के पीएफ खाते मैं जमा राशी पर 24 जुलाई को जरी किये नोटिस के अनुसार ब्याज दर 8.10 प्रतिशत से 0.05 प्रतिशत मैं बढोतरी कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। और ब्याज का पैसा मेम्बरों के खाते मैं अगस्त 2023 तक पहुचने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्याज की ये दर फाइनेंशियल वर्ष 2021-22 के लिए 8.10 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। Epf Interest Rate Credit

यहाँ पर अपना ईपीएफ बैलेंस करे चेक (Epf Interest Rate Credit)

1. सबसे पहले उमंग एप डाउनलोड कर अपने पीएफ बैलेंस को चेक करे।
2. उमंग एप पर नम्बर को दर्ज करके और रजिस्टर करें।
3. ईपीएफओ के आप्शन पर क्लिक करें।
4. View Passbook पर क्लिक करें।
5. अपना यूएएन दर्ज करें और फिर Get ओटीपी पर क्लिक करें।
6. कुछ ही मिनटों में ईपीएफ पासबुक व बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button