दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
Shiromani Akali Dal के पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग हुई है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँच अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू का दी गई है।
यह भी पढ़े :
- Keeway TX450R Adventure Rally Bike पथरीले इलाके का Bike राजा, जल्द होगा लांच
- Hero Xoom 160 Scooter झलक देख हो जायोगे दीवाने, धांसू स्कूटर 2024 में होगा लांच
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि रविवार शाम 6:45 वजे शराब के कारोबारी और शिअद के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के दिल्ली में पंजाबी बाग स्थित आवास पर फायरिंग हुई है। पुलिस ने क्राइम सीन पर चले हुए खोल बरामद कर लिए हैं। जांच में पता चला है कि दीप मल्होत्रा के घर के बाहर एक शख्स पैदल आया था और उसने गोलियां चलाईं और उसके बाद वहा से भाग गया। इस वारदात में किसी को भी गोली नहीं लगी। पुलिस ये कहा है कि पीड़ित को पहले कभी भी कोई धमकी नहीं मिली है।
Shiromani Akali Dal: 2012 में रह चुके है विधायक
दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल हैं। 2012 में फरीदकोट से अकाली दल के MLA रह चुके हैं।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।