राजेश सचदेवा
दिल्ली।
2023 Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: टोयोटा मोटर की तरफ से Indian Market में अपनी प्रीमियम एंव लग्जरी गाडी को नए एडिशन के साथ लांच किया है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो Normal Varient की कीमत से 40 हजार रूपए अधिक है। नया जीएक्स लिमिटेड एडिशन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन के साथ लांच किया गया है।
2023 Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Features List
सबसे पहले बात करते है इसके फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी को नई लुक देने हो तो इसका सबसे एहम पार्ट है फीचर, इस नए एडिशन में आपको 10 Inch Touch Screen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, Wireless Android Auto, Sunroof, Wireless Mobile Charging, Height Adjustable Driver Seat, USB Charging Socket के इलावा जबरदस्त फीचर दिए गये है।
Feature | Details |
Model | Toyota Innova Hycross GX |
Engine | Petrol Engine 2.0 Liter |
Seating | 7 and 8 Seater |
Transmission | Unit CVT |
Price | Approx 20.07 to 20.22 Lac |
2023 टोयोटा इन्नोवा हयकोर्स जीएक्स Limited Edition Safety Features
अब बात करते है इसके सेफ्टी फीचर की तो Toyota हमेशा ही अपने ग्राहकों की सेफ्टी को पहल देता आया है। Toyota में सुरक्षा को लेकर 6 Airbag, Electronic Stability Control, Tire Presser Monitoring System, ABS, EBD, Reverse Parking Censor, 360 Degree Camera, Automatic Emergency Braking, Blind Spot Monitoring System, Rear Cross Traffic Alert, Traffic जाम Assist के साथ दो ADAS Technology के ऑपरेट किया जाता है।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Engine
अब बात करते है Toyota GX लिमिटेड एडिशन को केवल 2.00 लीटर बिना Highbrid Petrol Engine के साथ Operate किया जाता है, जो की 170 BHP और 205 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके Normal High Cross Varient में आपको माइल्ड हाइब्रिड की तकनीकी मिलती है।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Price in India
अगर बात करें Toyota Innova Hycross की तो इसकी कीमत Indian Market में Normal GX Varient की तुलना में 40 हजार रूपए अधिक है. इसकी कीमत लगभग 20.07 लाख रुपया से शुरू होकर 20.22 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Cabin
अगर बात करने इसके केबिन तो जैसे की इसके बाहर के लुक को जबरदस्त बनाया है वैसे ही इसके अंदरले पार्ट को भी जबरदस्त लुक दी गई है। जैसे कि इसमें नया Dual Ton Black और Brown Theme के साथ दरवाजा और सीटों में इस्तेमाल किया गया है। यह केबिन को और ज्यादा खास बना देती है। GX लिमिटेड एडिशन को 7 Seater और 8 Seater दोनों Configration के साथ पेश किया गया है। इसके इलावा Cabin में और कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Rivals
Toyota Innova का मुकाबला इंडियन मार्किट में मारुती सुजुकी इन्वितो के साथ होता है। इसके इलावा कम कीमत पर किआ करेंस का भी नाम आता है।
यह भी पढ़े :