राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Maruti Suzuki EVX Spy: दुनिया में अपना सिक्का ज़माने वाली Maruti कोमप्न्य अब Electric Car के सेगमेंट में कदम रखने को तैयार है। ग्राहको का Electric Car की तरफ बढ़ते झुकाव को देकते हुए हर Car कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने और नए नए एक्सपेरिमेंट्स कर रही है। Maruti ने भी समय की नजाकत को देखते हुए अपने ग्रहको के लिए इलेक्ट्रिक कार ले कर आने वाली है। Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली Electric SUV EVS को पेश किया है। Maruti की तरफ से सबसे पहले इंटरनेशनल स्तर पर इसका टेस्ट लिया जा रहा था और अब Indian Market में इसका परिक्षण करते हुए देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए लगता है Maruti अपने ग्राहोको को जल्द खुशखबरी दे सकती है।
Maruti Suzuki EVX Features List
सबसे पहले बात करते है इसके Features की क्यूंकि कोई भी गाडी फीचर के दम पर ग्राहकों की पसंद बनती है। Maruti की तरफ से फीचर को लेकर कभी कोम्प्रोमिस नहीं करती है और इस Electric SUV में बड़ी Touch Screen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, Wireless Charger, Electric Voice Assist Sunroof, Height Adjustable Seat, AC Event, USB Type-C Charging Port के साथ कई तरह के एडवांस फीचर इस कार में मिलने वाले है।
मारुती सुजुकी EVX का सेफ्टी Features
अब बात करते है इसके सेफ्टी फीचर की क्युकी कार का सबसे एहम हिस्सा है ग्राहकों की सेफ्टी। कंपनी की तरफ से ग्राहोको की सेफ्टी सुविधा के लिए ADAS की एडवांस Technology के साथ पेश करेगी। इसके इलावा इसमें आपको 6 Airbag, Rear Parking Sensor, 360 Degree Camera, ISOFIX Child Seat Anchor, Electric Stability Control और ABS के साथ EBD मिलने की संभावना है।
Maruti Suzuki EVX Spy Images
मारुती Suzuki electric SUV की पहली तस्वीर Indian सडको पर दोड़ते हुए देखि गई है जो की Market के स्टे बाजार में देखि गई है जिसको पूरी तरह काले रंग से ढका हुआ था। जिसके कारण इसके Design और सुविधा की जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद लगे जा रही है कि ये काफी हद तक ऑटो एक्पो प्रदर्शित की गई कांसेप्ट के Design की हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में Side Profile में नए एलॉय व्हील में इसको देखा जा सकता है।
Maruti Suzuki EVX Cabin
अगर बात करें इसके Cabin इंटीरियर की तो इसकी कोई भी तस्वीर सामने चल कर अभी तक नहीं आई है। लेकिन उम्मीद लगे जा रही है कि इसके Cabin में फ्यूचरिस्टिक Central Consol के जबरदस्त Design Layout के साथ Dashboard भी बेहतरीन होगा। इसके इलावा नए Design में Stering Wheels भी मिल सकते है। केबिन में जबरदस्त Style और Top Class की Leather Seat मिलने के आसार है।
Maruti Suzuki EVX Battery and Range
मारुती Suzuki की तरफ से बैटरी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस में आप को 60 किलोवाट की Battery पैक के साथ पेश किया जा सकता है जो कि Electric Moter के साथ जुड़ा हो सकता है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि कार को फुल चार्ज करने के बाद 550 किलोमीटर की रेंज मिलती है। आने वाले दिनों में इस Electric Car के बारे में और जानकारी बाहर निकलने की उमीद है।
Maruti Suzuki EVX Launch Date in India
मारुती सुजुकी EVX की तरफ से Indian Market में कब लांच होगी इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और ये Car इंटरनेशनल मार्किट में 2024 के अंत तक लांच हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कार Indian Market में 2025 तक लांच होने की संभावना है।
Maruti Suzuki EVX Price in India
मारुती सुजुकी की तरफ से इसके प्राइस के बारे में कोई भी जानकारी सांझी नहीं की है लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की अनुसार इसकी कीमत इंडियन मार्किट में 20 से 25 लाख रूपए के बीच में हो सकती है.
यह भी पढ़े :
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
- Bajaj Pulsar N250 on Road Price रूप और फीचर का राजा, बस इतनी कीमत पर लें जाये घर
Maruti Suzuki EVX Rivals
Maruti सुजुकी की Electric का मुकाबला Indian Market में Mahindra XUV400 EV, TATA Nexon Facelift, Xiaomi और Hyundai Kona के साथ हो सकता है।