Governor : राष्ट्रपति से इजाजत मिलने के पश्चात ही किया जाएगा विचार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ।
पंजाब के राज्यपाल (Governor) बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से एक बार फिर पंजाब सरकार की तरफ से भेजे गए तीन बिल पर दस्तखत करने से साफ इनकार कर दिया गया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि इन तीन बिल को लेकर वह देश के राष्ट्रपति से सलाह लेकर ही अगली कार्रवाई करेंगे।
पंजाब के Governor बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से कहा गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 के अनुसार ही अगली कार्रवाई होगी। जिसके लिए वह भारत के माननीय राष्ट्रपति के साथ विचार करेंगे।
यह तीन बिल चल रहे हैं पेंडिंग
- The Punjab Universities Laws (Amendment) Bill, 2023
- The Sikh Gurudwaras (Amendment) Bill, 2023.
- The Punjab Police (Amendment) Bill, 2023.
बिलों को लेकर चलता आया है विवाद, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची थी सरकार
Governor द्वारा बिल पास नहीं करने के चलते पिछले काफी समय से राज्य सरकारों का अपने राज्य के राज्यपाल के साथ विवाद चला आया है। उन्हीं राज्यों में पंजाब भी शुमार है, जहां पर कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से 5 से ज्यादा बिलों को दस्तखत नहीं किया जा रहे थे। इनमें से कुछ मनी बिल पर दस्तखत करते हुए राज्यपाल की तरफ से वापस भेज दिया गया। जबकि अब तीन बिल को रोक लिया गया है। अब सरकार को इन बिलों के पास होने का इन्तजार करना होगा.
यह भी पढ़े :
- Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना
- Keeway TX450R Adventure Rally Bike पथरीले इलाके का Bike राजा, जल्द होगा लांच
- Hero Xoom 160 Scooter झलक देख हो जायोगे दीवाने, धांसू स्कूटर 2024 में होगा लांच
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।