पंजाब

Himachal Update Today: जलस्तर बड़ा, Bilaspur में Mansoon का कहर जारी

Himachal Update Today: पहाड़ गिरने से चपेट में आई गाड़ी, बाल बाल बचा ड्राईवर

दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Update Today) के बिलासपुर में पिछले कई दिनों से लगतार बारिश हो रही है और जहा खड्डे और साथ ही में कई जगह पर Landslide होने की खबरे मिल रही है। घुमारवीं से होकर जाने वाली सीर खड्ड व बिलासपुर से होकर जाने वाले गोविंद सागर झील का जल स्तर काफी बढ़ गया है।  सीर खड्ड ने अपना भयानक रूप अपना रखा है तो साथ ही गोविंद सागर झील में काफी मात्रा में पानी चढ़ रहा है। आप को बता दे कि मानसून के चलते बिलासपुर जिला में इतनी अधिक बारिश देखने को मिल रही है कि सीर खड्ड का जलस्तर उम्मीद से काफी बढ़ गया है। Himachal Update Today

जिसने पिछले सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं बरसात के कारन लगातार हो रहे Landslide से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 205 स्थित छडोल के समीप पहाड़ से पत्थर गिरे है। पहाड़ के गिरने से एक गाड़ी पहाड़ की चपेट में आ आई है। गाड़ी खाई में गिरने से बाल बाल बच गई और ड्राइवर भी सुरक्षित है. इसके साथ ही कई इलाके में एक डंगा गिरने की जानकारी मिल रही है। Himachal Update Today

यह खबर भी पढ़े :

हिमाचल के बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश के कारन जनजीवन परभावित

बता दे कि बिलासपुर जिला में पिछले कुछ दिनों दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस से जनजीवन पूरी तरह परभावित हो गया है इस बारिश में अधिक असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है. वहीं भारी बारिश के चलते घुमारवीं से सरकाघाट सड़क पर भी पन्याला के नजदीक Landslide हुआ है जिससे यह रास्ता  वाहनों के आने जाने के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। उधर लोक निर्माण विभाग की टीम व लोग सड़क पर गिरे मलबे को हटाने की लगातार कोशिश कर रहे है ताकि जल्द ही इस सड़क चल सके। इसके साथ ही घुमारवीं उपमंडल के पटेर पंचायत के गांव मटयाल में भी कश्मीरी देवी के घर में बरसाती नाले का पानी जा घुसा जिससे उनके घर व गौशाला में पानी भर गया है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button