— अदालतों में पड़ जाता है चक्कर, लगे हुए हैं जुगत निकालने : भगवंत मान
— कहा, आम आदमी पार्टी वादों को पूरा करने वाली एकमात्र Punjab की पार्टी
लवदीप रॉकी
करतारपुर/चंडीगढ़।
“कच्चा” शब्द आमतौर पर पंजाब (punjab) के कर्मचारियों के नाम के आगे देखा और सुना जाता है परंतु आने वाले समय में किसी भी एक भी कर्मचारी के आगे कच्चा शब्द ना ही दिखाई देगा और ना ही सुनाई देगा क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार कर्मचारियों के नाम के आगे से यह कच्चा शब्द हटाने में लगी हुई है। पिछली सरकार ने कर्मचारियों को पक्का करने के वादे तो जरूर किए परंतु किसी ने भी इस मामले में जरूरी कार्रवाई नहीं की। हमारी Punjab सरकार इस मामले में कार्रवाई करने में लगी हुई है जल्द ही इसका रिजल्ट आने भी दिखाई देने लगेंगे। यह ऐलान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करतारपुर साहिब में चुनाव रैली करते हुए किया है।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए पालिसी बनाने के साथ-साथ विभागों द्वारा बड़े स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है और काम काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे मामलों में अदालतों में मामले चले जाते हैं इसलिए इस मामले को इस ढंग से डील किया जा रहा है कि बिना किसी अदालत के चक्कर में पड़े सभी कच्चे मुलाजिमों को पक्का कर दिया जाए तभी थोड़ी सी देर तो जरूर हो रही है परंतु काम बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है। आने वाले समय में जल्द ही सभी Punjab के कच्चे कर्मचारियों के आगे से यह कच्चा शब्द हटाकर उन्हें पक्का कर दिया जाएगा। उनकी सरकार में किसी भी कर्मचारी के नाम के आगे कच्चा शब्द सुनाई ही नहीं देगा।
रोज विरोधी निकालते हैं गालियां, मुझे नहीं पड़ता फर्क
भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग रोज उन्हें गालियां निकालते हैं परंतु उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उनकी सरकार आप लोगों के काम करने में लगी हुई है और इस Punjab सरकार में आम घरों के नौजवान ही विधायक बनकर आए हैं इसलिए यह पारिवारिक पार्टियों के लीडरों को हजम नहीं हो पा रहा है। यह आम घरों के नौजवानों को विधायकों के पद पर बैठा नहीं देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़े :-Amritpal Singh का साथी पपलप्रीत सिंह हुआ गिरफ्तार
आपके जैसे हैं, आपके लिए कर रहे हैं काम
भगवंत मान ने कहा कि इस सरकार में बैठे मंत्री और विधायक आपके जैसे ही हैं और आपके लिए ही काम करने में लगे हुए हैं। पिछले सालों दौरान काम करने की आदत किसी को नहीं थी पंरतु अब कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक को काम करने की आदत डाली जा रही है l इसलिए थोड़ा सा समय जरूर लग रहा है परंतु हर किसी को उनका बनता हक मिलेगा और आम लोगों के बड़े स्तर पर काम भी होंगे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें और TWITER को फॉलो करें l