एक मंत्री ने खुद दिया स्पष्टीकरण, मैं सुंदर जरूर, करैक्टर लैस नही : Laljit Singh Bhullar
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया द्वारा एक वीडियो के सबन्ध में किये गए खुलासे के पश्चात हर कोई यह जानना चाहता है कि उसे वीडियो में हीरो कौन है परंतु किसी को इसकी सूचना नहीं मिल पा रही है। इसी बीच एक कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ( Laljit Singh Bhullar) ने खुद सामने आकर स्पष्टीकरण दिया है कि इस वीडियो का हीरो वह नहीं है। लालजीत भुल्लर ने बोला कि भले ही वह देखने में सुंदर है परंतु इस वीडियो का हीरो वह नहीं है इस वीडियो में कौन है वह इस बात को नहीं जानते हैं।
लालजीत सिंह भुल्लर एक जगह पत्रकारों से बात करते हुए बोल रहे हैं कि मैं भले मानस व्यक्ति हूं, वह वीडियो मेरी नहीं है। अभी मुझे एक लड़के ने मुझसे पूछा कि मंत्री साहब बिक्रम मजीठिया एक वीडियो लेकर घूम रहा है, वोह वीडियो किसकी है ?
कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने पूछा कि “तुझे क्या लगता है कि यह वीडियो किसकी होगी ?” इस पर कैबिनेट मंत्री को उस लड़के ने जवाब दिया कि “उंगली तो आपकी तरफ हो रही है”। मंत्री ने कहा कि आप लोग मेरी तरफ अंगल क्यों कर रहे हो ? तो उस लड़के ने कहा कि “आप सुंदर बहुत हो तभी सभी आपकी तरफ उंगली कर रहे हैं”। मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि सुंदर होने का मतलब यह नहीं कि वीडियो उनकी ही होगी।
पहले वीडियो को लेकर भी चर्चा में आया था मैं खुद
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने यहां पर कहा कि पहले भी एक ऐसी ही वीडियो (lal chand kataruchak video) आई थी। जिसको लेकर भी उनकी तरफ उंगली उठ रही थी और वह चर्चा में आ गए थे कि उसे वीडियो का किरदार वह खुद हैं। कैबिनेट मंत्री ने विनती करते हुए कहा कि भाई लोगों उंगली उनकी तरफ मत किया करो। मेरी ऐसी कोई भी वीडियो नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से चाहे मेरे जितने भी नजदीकी हो परंतु इस तरह की वीडियो का किरदार वह कभी भी नहीं है और ना ही कभी होंगे।
राजनीतिक लोगों को ऐसी राजनीति नही देती शोभा
लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि पंजाब के सभी राजनीतिक लीडरों को ऐसी बातें करनी शोभा नहीं देती है। जिस तरीके से बिक्रमजीत सिंह मजीठिया कर रहे हैं। ऐसी बातें उन्हें शोभा नहीं देती हैं। हम अपने आप को इतने बड़े कद के लीडर कहते हैं जबकि हम लोगों के इस तरीके से वीडियो रिलीज करते फिर रहे हैं। यह अच्छी बातें नहीं है, हमें मुद्दों की बातें करनी चाहिए।
यह भी पढ़े :
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
- Bajaj Pulsar N250 on Road Price रूप और फीचर का राजा, बस इतनी कीमत पर लें जाये घर
- Honda Dio Price: कम कीमत में बेहतरीन फीचर और धांसू डिजाईन के साथ
- Mahindra Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Tata और Maruti के छुटे पसीने
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l