पंजाब

Illegal Liquor: फर्नीचर की दुकान पर चला रहा था शराब का ठेका, सील

Illegal Liquor: नजदीकी दुकानदारो ने रोका तो बोली गलत शब्दावली

दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
पंजाब के लुधियाना के ईस्सा नगरी पुली पर एक फर्नीचर के दुकान पर अवैध (Illegal Liquor) रूप से चल रहे ठेके को एक्साइज विभाग की टीम ने सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के इस्सा नगरी पुली पर स्थित गोल्डन फर्नीचर की दुकान में अवैध रूप से शराब का ठेका चला रहे थे, इस की जानकारी एक्साइज विभाग को मिलने पर विभाग की टीम ने सील कर दिया। नजदीकी दुकानदारो ने फर्नीचर की दुकान के मालिक गुरमीत सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि गुरुद्वारा साहिब से बहुत कम कदमों की दूरी पर ये ठेका खोला गया है।

नजदीक आटा चक्की चलाने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी दुकान मालिक को शराब न बेचने को लेकर रोका तो गुरमीत सिंह मुझे ही गलत बोलना शुरू कर दिया और उससे गलत शब्दावली भी यूज़ की। इसके बाद उन्होंने अवैध शराब के ठेके की जानकारी पुलिस और एक्साइज विभाग को दी।

यह खबर भी पढ़े :

लाइसेंस ना होने पर एक्साइज विभाग ने काटा चालान

शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस पहुची तो दुकानदार गुरमीत ने सफाई दी कि पास में ही एक अन्य शराब का ठेका है इसलिए उसका माल ठेके में पड़ा है। वही यह ठेका खोल रहा है। इसके बाद एक्साइज विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि कानून के अनुसर, एक ठेकेदार के पास यदि एक ठेका है तो वह एक लाइसेंस पर अन्य जगह ठेका नहीं खोल सकता। एक्साइज विभाग द्वारा इसका चालान किया जाएगा। दुकान से शराब की 60 पेटियां बरामद हुई हैं।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button