Punjabi University Patiala Result: क्लास अनुसार होगा रिजल्ट अपलोड
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला (Punjabi University Patiala Result) के विद्यार्थियो के लिए बहुत ही अच्छी खबर सहामने आ रही है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस, रीजनल कैंपस, पंजाबी यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड कॉलेज, सी.सी. और प्राइवेट विद्यार्थियो का रिजल्ट कल यानि सोमवार को पंजाबी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड होने जा रही है। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से रिजल्ट की कोई ओफ्फिसिअल जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई लेकिन यूनिवर्सिटी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिसम्बर में हुए पपेरो के रिजल्ट वेबसाइट पर कल यानि सोमवार से अपलोड होने शुरू हो जाएंगे। Punjabi University Patiala Results
क्लास अनुसार रिजल्ट
- BA Semester 1, 3, 5
- MA Semester 1, 3
- MA History Semester 1, 3
- MA English Semester 1, 3
- BCA Semester 1, 3, 5
- BCom Semester 1, 3, 5
- BBA Semester 1, 3, 5
- BSC IT Semester 1, 3, 5
- PGDCA Semester 1
- MCOM Semester 1, 3
- MBA Semester 1, 3
- MSc IT Semester 1, 3
- MCA Semester 1, 3, 5
यह खबर भी पढ़े :
- Zalim Lotion Uses in Hindi: त्वचा के सभी समस्याओं का जादूई इलाज
- Computer Teacher संगरूर में करेंगे रैली, घेरेंगे सरकार
- Type 2 Diabetes: बच्चों में बढ़ता शुगर का खतरा, स्वस्थ कल के लिए चिंता
- Snake Bite: सांप ने एक ही परिवार के दो लोगो को बनाया शिकार, मौत
- कांग्रेस ने निकाला अपने विधायक को पार्टी से बाहर
- Archery World Cup 2023: परनीत कौर ने तीर से लगया सटीक निशाना, जीता गोल्ड
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में चल रहे है 152 कोर्स
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में कुल 152 कोर्स चलाये जा रहे है जिस में यूनिवर्सिटी कैंपस के इलावा कॉलेज और प्राइवेट विद्यार्थी इस कोर्स में दाखला लेते है जिन विद्यार्थियो के पेपर दिसम्बर में हुए है उन का रिजल्ट क्लास अनुसार कल सुबह से अपलोड होना शुरू हो जायेगा। आगामी कुछ दिनों में एक एक करकर सभी क्लासों का रिजल्ट घोषित करते हुए वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का रिजल्ट देखने के लिए यूनिवर्सिटी की अफिसिअल वेबसाइट punjabiuniversity.ac.in पर देख सकते है। अगर आप पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के रिजल्ट देखने के लिए स्टेप टू स्टेप जानकारी लेने के लिए इस लिंक Result पर क्लिक कर रिजल्ट की पूरी जानकारी ले सकते हो। Punjabi University Patiala Result
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l