दी स्टेट हेडलाइंस
मोहाली
भारत और श्रीलंका का एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जा रहा है. (Ind Vs Aus Mohali Match) एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगा और इसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 22 सितंबर को 3 वनडे सीरिज का पहला मैच खेला जाएगा। India Vs Australia
इसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह टिकट बुक किये जा सकते है. इसको लेकर टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने वालों की स्टेडियम के बाहर लाइन लगी हुई है। इसमें छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। Ind Vs Aus Mohali Match Ticket
यह खबर भी पढ़े :
- Liver Problem Symptoms: लीवर कमजोर के लक्षण, सही समय पर करें इलाज
- ग्रीन टी पीने से अनेको फायदे, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
- Coconut Water Health Benefits: एक ऐसा पानी जो सेंकडो बीमारियों पर भारी
- Raisins Benefits : किशमिश ऐसा खजाना, जो करेगा आपको अनेकों फायदे
Ind Vs Aus Mohali Match: हरभजन सिंह स्टैंड की फीस 20 हजार
इस मुकाबले को लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से ब्लाक के अनुसार टिकट की फ़ीस रखी गई है इसमें गेट नंबर 1 D हरभजन सिंह स्टैंड की तरफ से एंट्री करने वालों की 20 हजार और गेट नंबर एक C से एंट्री करने वालों की 10 हजार फीस है। Ind Vs Aus Mohali Match Timing
इसके साथ ही गेट नंबर 1 भी से एंनक्लोजर लेवल के लिए भी 10 हजार फीस रखी गई है। छात्रों को ईस्ट ब्लॉक में 100 रुपए का टिकट रखा गया है। वह मैच के दौरान गेट नंबर 9 से एंट्री कर सकते हैं। टिकट काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ छात्रों की देखी जा रही है। India Vs Australia ODI Series 2023
मैच के दौरान आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पार्किंग की समस्या हर बार रहती है। जिस के कारण दर्शको को गाड़ी खड़ी करने में कई दिक्तो का सामना करना पड़ता है। उधर पुलिस की तरफ से से गाड़ियों को स्टेडियम से काफी दूर रोक दिया जाता है। India Vs Australia ODI Series 2023 ticket
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।