पंजाब

समूह कन्नुगो और पटवारी रोजाना सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याएं का करेंगे हल

दी स्टेट हेडलाइंस
रूपनगर।
लगातार लोगो को आ रही दिक्तो को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर रूपनगर ने सभी कन्नुगो और पटवारीयों (Kanungo Patwari) को रोजाना सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने दफ्तर में बैठ लोगो लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए है। Patwari

डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डा। प्रीति यादव ने कहा कि आम लोगों द्वारा अक्सर यह मांग की जाती थी कि यदि वे अपने काम के संबंध में किसी भी समय पटवारखाना स्थित तहसील कार्यालय में संपर्क करते हैं, तो उनके कानूनगो पटवारियों के कार्यालय में नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे भी अपना काम-काज छोड़कर अपने कार्यालय में कानूनगो या पटवारी से मिलने जाते हैं, वे ज्यादातर समय कार्यालय की बजाय फील्ड में रहते हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है। kanungo patwari

यह खबर भी पढ़े :

Kanungo Patwari: DC ने लोगो को की अपील

उन्होंने ने कहा कि जिलेवासियों की समस्याओं का समाधान करते हुए जिले के कानूनगो और पटवारियों को रोजाना सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने दफ्तर में बैठ कर लोगो की समस्या सुने और लोगो की समस्या का हो सके तो हल करें। उन्होंने ने कहा कि सुबह 9 बजे से 11 बजे से पहले और यदि आवश्यक हो अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान यानी कार्यालय में लोगों से मिलें और अपना काम करें। प्रभारी कानूनगो को सूचित कर मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री करने के बाद फील्ड में जाएंगे। उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा की दफ्तर में काम वाले दें सुबह 9 से 11 वजे के बीच पटवारखाना और तहसील दफ्तरों में पहुँच कर अपना काम करवा सकते है। kanungo patwari

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button