पंजाब

Online App Scam: 9 दिन में अकाउंट से 1400 करोड़ गयब

online Fraud फूटबाल Betting App से करोडपति बनाने की दे रहा था लालच

दी स्टेट हेडलाइंस
गुजरात
जैसे जैसे इन्टरनेट की यूसेज बढ़ रही है वैसे ही नई नई एप्लीकेशन (Online App Scam) और वेबसाइट आ रही है। एप्लीकेशन व् वेबसाइट पर ऑनलाइन betting का बहुत ही अधिक ट्रेंड हो रहा है और उस के साथ भी ऑनलाइन स्कैम भी खूब हो रहे है। ऑनलाइन ठग इतने शातिर हो गए है कि लोगो के अकाउंट को खाली करने में एक मिनट का भी समय नहीं लगता। Online App Scam

ऑनलाइन फ्रॉड में एक खबर सामने आई है कि एक चीनी व्यक्ति ने कुछ भारतीय लोगो के साथ मिलकर एक फुटबाल betting app बनाया और 1200 लोगो से अधिक इसमें फसाकर करोडो रूपए लुट लिए।    

यह खबर भी पढ़े :

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बड़े घोटाले के पीछे का मास्टरमाइंड वू उयानबे नाम का एक चीनी नागरिक है, जो शेन्ज़ेन क्षेत्र का रहने वाला है। उसने 2020 और 2022 के बीच भारत में रहने के दौरान गुजरात के पाटन और बनासकांठा जिलों से धोखाधड़ी का संचालन किया और बड़ी संख्या में लोगों को बेवकूफ बनाया। Online App Scam

दानी डेटा App से सारा डेटा सभालता था चीनी वक्ति

दानी डेटा नाम की एप्लीकेशन के माध्यम से गुजरात से लेकर भारत में कई लोगो को अपना शिकार बना रहे थे और इस ऐप से यूपी के लोगों को भी टारगेट किया जा रहा था। बाद में पूछताछ आगरा पुलिस द्वारा भी शुरू की गई। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीनी शख्स ने 2022 में कुछ गुजरातियों के साथ मिलकर ये ऐप बनाया और लोगों को ज्यादा रिटर्न का वादा करके उन्हें अपने जाल में फ़सा लिया। वू उयानबे ने 15 से 75 साल के फुटबॉल लवर को अपना टारगेट बनाया और प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये की हेराफेरी की ये मामला लगतार 9 दिन तक चलता रहा। Online App Scam

ऑनलाइन फ्रॉड के इस मामले में पुलिस ने गुजरात से 9 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वू उयानबे ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए (Fake Company) जाली कंपनियां बनाई हुई थी। जब तक पुलिस ने इस मामले में FIR फाइल की तब तक मास्टरमाइंड देश छोड़ चुका था। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि वू उयानबे अभी भी अपना नेटवर्क चीन से ऑपरेट कर रहा है और लोगों को अपने जाल में फसा रहा है। Online App Scam

दी स्टेट हेडलाइंस आप को सलाह है कि इस प्रकार की बेटिंग ऐप्स से दूर रहे हैं और ज्यादा रिटर्न के चक्कर में न फसे।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button