ऑटोमोबिल्सपंजाब

OPS : मंगलवार को होगी अहम मीटिंग

— राज्य सरकार के वित्त मंत्री करने जा रहे हैं कर्मचारियों से मीटिंग

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
OPS (Old Pension Scheem) को लेकर पंजाब राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मंगलवार 28 अगस्त को पंजाब भवन में अहम मीटिंग करने जा रहे हैं l इस मीटिंग में उनकी तरफ से चार यूनियन लीडरों को भी बुलावा भेजा गया है ताकि इस मामले को जल्द से जल्द मीटिंग के माध्यम से निपटाया जा सके। पंजाब के वित्त पेंशन पॉलिसी और तालमेल ब्रांच की तरफ से जारी किए गए पत्र में चार यूनियन लीडरों को बताया गया है कि पंजाब सरकार की तरफ से तैयार की गई इस संबंध में सब कमेटी द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम मोर्चा (Old Pension Scheem) के साथ सभी मांगों को लेकर चर्चा की जानी है।

OPS मीटिंग की प्रधानगी करेंगे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

इसलिए इस विचार चर्चा और मीटिंग की प्रधानगी की खुद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा करेंगे l जबकि दूसरे कैबिनेट मंत्री इस मीटिंग का हिस्सा रहेंगे l यह मीटिंग 22 अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे पंजाब भवन सेक्टर 3 चंडीगढ़ में होगी।

यहां बताने योग्य है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने से पहले पार्टी द्वारा यह वादा किया गया था कि जब वह सरकार बनाएंगे तो पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheem) को बहाल करेंगे l इसी वादे के अनुसार सरकार द्वारा कुछ माह पहले कमेंट मीटिंग में पुरानी पेंशन बहाली के एक मसौदे को पास करते हुए आगे की कार्रवाई के आदेश दिए थे l उसी को लेकर अब सरकार लगातार मीटिंग कर रही है।

यह खबर भी पढ़े :

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Related Articles

Back to top button