दलबीर सिंह गोल्डी का दर्द आया बाहर, हर बार काटी जाती है टिकट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
संगरूर लोक सभा सीट से टिकट नहीं मिलने के पश्चात पहली बार संगरूर जिले के तेज तर्रार कांग्रेस लीडर Dalbir singh goldy का दर्द निकल कर बाहर आया है। दलबीर सिंह गोल्डी को इस बात का दर्द नहीं है कि उन्हें टिकट नहीं मिली है बल्कि इस बात का दर्द ज्यादा हो रहा है कि टिकट को लेकर छोटे-बड़े लीडर की तुलना की जा रही है ?
दलबीर सिंह गोल्डी ने सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए पूछा है कि उन्हें कोई इस बात के बारे में जानकारी दे सकता है कि छोटा या फिर बड़ा लीडर क्या होता है या फिर इसकी पहचान क्या होती है ? Dalbir Singh Goldy ने पूछा कि क्या किसी मंत्री या फिर संसद मेंबर के खानदान से ही होना बड़े लीडर की पहचान है या फिर जमीन से जुड़ा हुआ लीडर जो की पार्टी के लिए हर सुख दुख में खड़ा हो उसे बड़ा लीडर कहा जाता है।
दलबीर सिंह गोल्डी ने लाइव होते हुए हाई कमान को भी कहां है कि जब भी टिकट के बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला करना होता है तो टिकट के लिए अप्लाई किए गए सभी संभावित उम्मीदवारों को इस संबंध में जरूर जानकारी दे दी जाए कि उन्हें टिकट दी जा रही है या फिर नहीं दी जा रही है। अगर नहीं दी जा रही है तो उसके पीछे क्या कारण है जबकि संगरूर लोकसभा सीट से उनकी टिकट काटते हुए उन्हें किसी भी तरीके से भरोसे में नहीं दिया गया। उन्हें तो खुद मीडिया के जरिए पता चला कि सुखपाल सिंह खैरा को टिकट दे दी गई है।
दूंगा सुखपाल सिंह खैरा का साथ : Dalbir Singh Goldy
दलबीर सिंह गोल्डी ने कहा कि भले ही उन्हें टिकट नहीं मिली है परंतु फिर भी वह किसी भी तरीके से कांग्रेस को छोड़कर नहीं जा रहे हैं बल्कि कांग्रेस हाई कमान की तरफ से भेजे गए उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैरा का वह बाकी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा धुरी में देंगे बल्कि दूरी के बाहर भी जहां-जहां सुखपाल सिंह खैरा को उनकी जरूरत होगी। वह वहां पर जाकर उनकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़े :
- सेहत के लिए वरदान है मोरिंगा, कई बिमारियों में हल लाभदायक
- Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स
- इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म
- ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।