Panchayat Elections Punjab: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने चल कर आई है। पंचायत चुनाव के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है। पंजाब की सभी पंचायत को भंग करने की तैयारी कर ली है। इसको देखते हुए एक पत्र भी जारी किया गया है। जिसमे जिला विकास व पंचायत अधिकारियों को जरूरी जानकारियां के साथ 16 जनवरी तक उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। Panchayat Elections Punjab
पंजाब सरकार की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि ग्राम पंचायतों को भंग करके उनके रिकार्ड की संभाल के लिए ए.ई, जे.ई, वी.डी.ओ, एस.सी.पी.ओ और पंचायत अधिकारियों को नियुक्त करने का सरकार का विचार है। Punjab Panchayat Election
पहली मीटिंग के 5 साल खत्म होने के बाद ग्राम पंचायतों का काम चलाने के लिए प्रबंधकीय नियुक्त किए जाने हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों को बांटने के लिए जरूरी जानकारियां चाहिए, जो 16 जनवरी तक भेजी जाएं। Panchayat Elections Punjab
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।