Realme V50 Launch Date in India: रियलमी की तरफ से एक बहुत ही जबरदस्त जानकारी निकल कर बहार आई है कि रियलमी अपना नया मोबाइल Realme V50 और Realme V50s बहुत ही जल्द Indian Market में उतार सकता है। ये फ़ोन कंपनी की तरफ से हाल ही में China की Market लांच किया गया है ये फ़ोन चीन में लांच होते ही ये आस लगाई जा रही है कि ये फोन बहुत ही जल्द भारत में आ सकता है। Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों के प्रति बहुत अधिक विश्वाश बना लिया है और ग्राहक भी रियलमी के नए फ़ोन की आने की वेट करते है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन की पूरी जानकारी देने की कोशिश करंगे। Realme V50 Launch Date in India
Realme V50 Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल के फोन के कैमरे के बारे में, क्योंकि किसी भी मोबाइल का कैमरा अच्छा हो तो ग्राहक भी खरीददारी करने के मामले में पीछे नहीं हटते। इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और 8 मेगापिक्सल का सामने की ओर सेल्फी कैमरा दिया गया है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इसमें जबरदस्त LED Flash Light भी उपलब्ध करवाई गई है। Realme V50 Launch Date in India
रियलमी वी50 की जबरदस्त Display I Realme V50 Launch Date in India
रियलमी इस इस जबरदस्त फोन Realme V50 में आप को बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो की IPS डिस्प्ले स्क्रीन होगी। इस फोन में आपको 6.72 Inch की डिस्प्ले मिलेगी और इसका फ़ोन की डिस्प्ले का रेजोलुशन 1080×2400 Pixel Density 392 PPI का है। इस फोन में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इस फ़ोन में 680 निट्स का स्क्रीन Brightness दी गई है। इस फोन की स्पीड और स्मूथ करने के लिए इसमें आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा और इस में आपको Punch Hole डिस्प्ले भी मिलने वाली है। Realme V50 Launch Date in India
Realme V50 Processor
अब बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में, इस फोन में आपको मीडिया टेक कंपनी का जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलता है।इसमें MediaTek Dimensity 6100 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में आप गेमिंग का मजा भी उठा सकते हैं क्योंकि यह मोबाइल की अच्छी गेमिंग को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर 5G को भी सपोर्ट करता है। Realme V50 Launch Date in India
Realme V50 Battery & Charger
इस मोबाइल को खास बनाने के लिए कंपनी की तरफ से जबरदस्त बैटरी दी गई है। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 33 व का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इसके साथ USB Type C Cable का भी सपोर्ट मिलता है। कंपनी दावा करती है कि इस इस मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज करने यानि 0 से 100% बैटरी चार्ज करने के लिए सिर्फ 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगातार 11 से 12 घंटे इसको अच्छी तरह से यूज़ कर सकते हैं। Realme V50 Launch Date in India
Realme V50 Launch Date in India
रियलमी स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से यह फोन इंडियन मार्केट में कब लॉन्च करेगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि टेक्नोलॉजी की फेमस वेबसाइट के मुताबिक यह फोन जनवरी 2024 तक लॉन्च हो सकता है। Realme V50 Launch Date in India
Realme V50 Price in India
रियलमी का यह जबरदस्त फोन Realme V50 की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि China Market में यह फोन 1199 CNY करेंसी में लॉन्च हुआ है। अगर इस हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो Indian Market में इसकी कीमत 13000 रुपए के लगभग होती है। कंपनी की तरफ से इसी बजट में यह फोन लॉन्च कर सकती है।
Realme V50 Specification
Features | Specification |
Storage | 128GB |
Display | 6.72 Inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 6GB |
Charger | 33 W |
Fingerprint | Yes |
Facelock | Yes |
Flash Light | Yes |
Realme V50 Rivals
अब बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल का मुकाबला Indian Market में रेडमी 13C 5G और सैमसंग गैलेक्सी A15 5G से हो सकता है।
यह भी पढ़े :
- Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका
- OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
- Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
- Google Pixel 8 Pro: iPhone का ख़त्म करने आ गया गूगल का ये फ़ोन
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन