राजेश सचदेवा
दिल्ली
Samsung Galaxy S22 5G Discount: सैमसंग कंपनी सभी सैमसंग मोबाइल के चाहने वालो के लिए खुशखबरी लेकर आई है क्यूंकि फ्लिप्कार्ट बिग दिवाली में सैमसंग गैलेक्सी S22 5G फोन पर लगभग 54% Discount दे रही है। अगर आप इस मोबाइल को खरीदते है तो भी Bank Card का इस्तेमाल करके तो आप को 1 हजार रूपए का मौके पर ही आप को Discount मिलेगा।
अगर आप सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी S22 5G फोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो ये आप के लिए फोन बहुत ही अच्छा होने वाला है क्यूंकि इस फोन पर आप को लगभग 54% तक का Discount मिल रहा है। ये Discount सिर्फ आप को Festival Season के चलते दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत Discount के बाद लगभग 39,599 रूपए हो जायेगा। अगर आप के पास कोई पुराना मोबाइल है आप उस मोबाइल को भी exchange कर ले सकते है उस पर भी आप को अच्छा return payment हो सकता है।
Sumsung Galaxy S22 5G पर मिल रहा है 54% तक का Discount
सैमसंग कंपनी की तरफ से ये मोबाइल 86 हजार का लांच किया गया था। Flipkart की तरफ से Festival Season होने से उनकी तरफ से भारी सेल लगा कर कई तरह के ऑफर दिया जा रहे है। सैमसंग की तरफ से ये फ़ोन लगभग 54% तक का आप को Discount दिया जा रहा है। अगर आप अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट Card से payment करते है तो आप को तुरंत 1 हजार रूपए का Discount भी मिल जायेगा। इस फ़ोन के साथ आप को Phone Exchange करने की ऑफर भी ले सकते है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 5G Specification
ये फ़ोन आप को अलग लुक देने वाला है इसमें आप को 6.1 Inch की फुल HD Display मिलने वाली है जो कि 120 Hz Refresh रेट को Support करता है। इसमें आप को कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस Technology का इस्तेमाल किया गया है और इसमें आप को Resolution 1080×2340 Pixel का है। Samsung की तरफ से आने वाले Processor Exynoss 2200 का उसे किया गया है जो की की बहुत ही अच्छा processor है।
Component | Specification |
Processor | 8 Gen Qualcomm Snapdragon |
OS | Samsung One UI android v12 |
RAM | 8GB |
Display | Amoled 2x 6.1 inch |
Storage | 128 GB internal Memory |
Battery | 3700 mAh |
Weight | 167 Grams |
Samsung Galaxy S22 5G Camera
अगर बात करें तो सैमसंग कंपनी का कैमरा बहुत ही शानदार जिसको लेकर अक्सर ही ग्राहक इसकी खूबियों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते है।
इस मोबाइल में आप को Triple Camera मिलता है जो की 50MP + 12MP + 10MP है जो की इसको खास बनाता है। इसमें आप को Selfee और Video Calling के लिए 10MP का Camera दिया गया है।
यह भी पढ़े :
- Redmi Note 13 Pro Plus: 200 मेगा पिक्सल कैमरा, इस तारीख को होगा लांच
- I Phone 14: 12000 रूपए में मिल रहा IPhone 14, जाने कैसे
- New Launch Zebronics Laptop in 2023: धांसू लैपटॉप कम कीमत में लांच
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।