राजेश सचदेवा
दिल्ली
इंडियन मार्किट एक से एक नया स्कूटर आ रहा है (Suzuki Burgman Electric Scooter Range) जिसको लेकर ग्राहकों में उत्साह रहता और compare करने में भी कोई दिकत नहीं होती। अक्सर ग्राहक हमेश ही Design, Features और price को compare कर ही खरीदारी करता है। आज के समय में परदुषण को देखते हुए लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ कंपनियों ने रुख कर लिया है और कंपनिया भी धडाधड इलेक्ट्रिक स्कूटर निकाल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे अधिक दबदबा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का दबदबा कम करने के लिए इंडियन मार्किट में सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki Burgman Electric को जल्द ही लांच करने जा रही है। जिसमें आपको दमदार फीचर्स और पावरफुल रेंज मिलने वाला है। यह Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी।
Suzuki Burgman Electric Scooter Features
सबसे पहले बात करते है फीचर की क्यूंकि फीचर से ही किसी गाडी को चार चाँद लग सकते है। सुजुकी Burgmanइलेक्ट्रिक स्कूटर में Smart Phone Connectivity, Blue Tooth Connectivity, Navigation System और Charging के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी पेश किया जा सकते हैं।
सुजुकी Burgman इलेक्ट्रिक Scooter Range
अब बात करते है सुजुकी बर्गम इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की तो इसकी कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। आप को बता दे कि पिछले दिनी ही इसे जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया है। अगर बात करें एक्सपर्ट्स की तो उनका कहना है कि TVS iQube और Bajaj Chetak के समान ही इसकी रेंज और बैटरी पैक हो सकती है। आप को बता दे की इसका विडियो Social Media पर शेयर किया गया है। जिससे यह पता चलता है। कि इसमें आपको 50 किलोमीटर की रेंज मिल रही है। और 2 स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ लांच की जा सकती है।
Suzuki Burgman Electric Scooter
सुजुकी बर्गम इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे हाल ही में जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया है। इसको भारत में फरवरी और मार्च तक के बीच लांच करने की योजना कंपनी की तरफ से बनाई जा रही है। यह वर्तमान में उपलब्ध स्कूटर सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के समान होने वाला है। सुज़ुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह कि इसके बैटरी को आप आराम से बदल सकते हैं। इसके साथ दो स्वैपेबल बैटरी मिलने वाली है।
Suzuki Burgman Electric Scooter Design
अब बात करते है इसके डिजाईन की जो की किसी भी गाडी को अलग बनाने में मदद करता है। Social Media पर वायरल विडिओ में साफ़ देखा जा सकता है की इसमें स्वैपेबल बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाईन कैसा और कितना जबदस्त है। यह बिल्कुल मौजूदा स्वैपेबल बैटरी स्ट्रीट 125 के समान दिखता है। इसमें एक बड़ा अपडेट यह है कि यह सफेद और नीले डुअल-टोन रंग के साथ आने वाला है। इसमें वही बल्बनुमा फ्रंट एप्रन से लेकर लंबे फ्री-फ्लोइंग टेल सेक्शन क्षेत्र मिलता है।
Suzuki Burgman Electric Scooter Price
इंडियन मार्किट में आने से पहले ही इस स्कूटर की खूब चर्चा हो रही और इसके फीचर से लेकर डिजाईन लोगो को खूब पसंद आ रहा है। सुजुकी के इस स्कूटर की क्या कीमत होगी इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। यह अनुमानित 1.10 लाख रूपए से 1.20 लाख रूपए के कीमत के बीच लांच हो सकती है। यह लांच होने के बाद Bajaj Chetak और TVS iQube को टक्कर दे सकती है।
Disclaimer- आप को बता दे कि Suzuki Burgman Electric Scooter का Social Media पर अभी सिर्फ Teaser सामने आई है। जिसके बारे में आपको जानकारी दी गई है और इसकी कोई भी अपडेट आती है तो हमारी वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़े :
- Yamaha MT 15 V2 दमदार लुक, स्मार्ट फीचर के साथ लेकर आए सिर्फ 6079 में
- Bajaj Chetak Battery Price: बजाज चेतक अब इलेक्ट्रिक में, Price और Battery
- New Apache RTX Launch Date जल्द KTM और BMW की होगी छुटी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।