पंजाब

2 करोड़ का सरपंच, बोली से हुए चुनाव

डेरा बाबा नानक का हरदोवाल कलां के आत्मा राम ने दी 2 करोड़ की बोली

पंजाब मैं चल रहे पंचायती चुनाव को लेकर सरपंच बनने के चाहवान अब किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। पंजाब के गांव में बैलट पेपर की जगह चेक बुक के जरिए सरपंच का चुनाव हो रहा है किसी जगह सरपंच की सीट के लिए 50 लख रुपए तक की बोली लग रही है तो किसी जगह यह बोली 2 करोड़ पर तक पहुंच गई है। ऐसा ही एक मामला डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के अधीन आने वाले गांव हरदोवाल कलां का सामने आ रहा है जहां पर सरपंच बनने के लिए बोली 50 लख रुपए से शुरू हुई तो इसी गांव के रहने वाले व्यक्ति आत्माराम ने बोली दो करोड रुपए तक की लगा दी।

गांव का सरपंच बनने की बोली 2 करोड़ पर तक पहुंचने के पश्चात कोई भी आगे बोली लगाने वाला सामने नहीं आया जिसके चलते गांव के लोगों ने दो करोड रुपए में आत्माराम को गांव का सरपंच बना दिया है हालांकि अभी तक इसका अधिकृत ऐलान नहीं हुआ है।

गांव के विकास में खर्च होगा 2 करोड़ रुपये

सरपंच बनने की बोली लगाने वाले आत्मा राम ने बताया कि यह दो करोड़ पर वह चेक के जरिए बैंक से निकलवा कर गांव के लोगों के सामने रखेंगे और इस पैसे से गांव के लोगों के अनुसार गांव का विकास होगा। आत्मा राम ने बताया कि जो पैसा सरकार की तरफ से आएगा वह तो विकास कार्यों में पहले जैसे ही लगता रहेगा परंतु इस 2 करोड़ पैसे गांव के लोग मनमर्जी से गांव का विकास कर सकते हैं इस तरीके से गांव की काया पलट हो पाएगी।

राज्य चुनाव कमीशन ले सकता है संज्ञान

देश और प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनाव में किसी भी तरीके से पैसे का लेनदेन नहीं किया जा सकता है इसे करप्ट परिक्रिया के रूप में लिया जाता है। इसलिए पंजाब का राज्य चुनाव कमिश्नर इस मामले को लेकर संज्ञान भी ले सकता है क्योंकि अगर पैसे के दम पर चुनाव जीतने लग गए तो ऐसे में लोकतंत्र और वोटो का कोई ज्यादा असर नहीं रह जाएगा।

Related Articles

Back to top button