Shiromani Akali Dal ने कहा कि विश्वसनीय हरदीप सिंह ढ़िल्लों का पूरा समर्थन करती है
चंडीगढ़/25अगस्त: Shiromani Akali Dal ने आज स्पष्ट किया है कि उसका गिददड़बाहा हलके में किसी अन्य पार्टी के किसी भी नेता को आगामी उपचुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारने का कोई इरादा नही है।
पार्टी प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की सभी अटकलें झूठी और निराधार हैं। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी ने इस तरह के किसी भी कदम के बारे में किसी से चर्चा नही की है।
डाॅ. चीमा ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी उपचुनाव के लिए Shiromani Akali Dal पूरी तरह से भरोसेमंद हरदीप सिंह ढ़िल्लों का समर्थन करती है। उन्होने श्री ढ़िल्लों से अकाली दल की विरोधी ताकतों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से गुमराह न होने का भी आग्रह किया है।
डिंपी ढ़िल्लों गिददड़बाहा से पार्टी के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार
वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने मीटिंगों में खुले तौर पर कहा था कि डिंपी ढ़िल्लों गिददड़बाहा से पार्टी के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। उन्होने पार्टी की नवगठित संसदीय बोर्ड के साथ भी इस बारे में विस्तार से चर्चा की थी।
डाॅ. चीमा ने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष डिंपी ढ़िल्लों द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार लगातार गिददड़बाहा में प्रचार किया। उन्होने कहा कि श्री ढ़िल्लों की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा नही की जा सकती, क्योंकि संसदीय बोर्ड अभी भी उपचुनाव वाले सभी चार हलकों से उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने की प्रक्रिया में है। उन्होने कहा,‘‘ श्री ढ़िल्लों को इस कवायद के पीछे कोई छिपी हुई मंशा नही देखनी चाहिए।’’
नेता ने कहा कि अकाली दल ने श्री ढ़िल्लों से पुरजोर अपील की है कि वे किसी भी झूठी अफवाह से गुमराह न हों। उन्होने कहा,‘‘ पार्टी अध्यक्ष सहित पूरी पार्टी उनके साथ है और उनसे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करने की उम्मीद करती है।’’
यह भी पढ़े :- 2025 तक Road Accident Deaths दर में आएगी 50 फीसदी कटौती
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।