पंजाब के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया अटपटा आदेश
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहले से ही पढ़ाई का कोई ज्यादा अच्छा हाल नहीं है तो ऐसे में पंजाब सरकार की तरफ से एक और अटपटा आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी सुबह के समय पढ़ाई करने की जगह अपने स्कूल के आसपास के घरों में जाकर डेंगू का लारवा चेक (Dengue awareness) करते नजर आएंगे। हालांकि यह विद्यार्थी खुद उसे लव से कैसे बचेंगे इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। परंतु आप शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं तो इन आदेशों की पालना भी करना जरूरी है।
Dengue awareness : शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि पंजाब राज्य में डेंगू के सहित और कई तरह के वेक्टर बोर्न बीमारियां का सीजन चल रहा है। जिसको देखते हुए डेंगू और मलेरिया की बीमारियों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण पंजाब के सभी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले आठवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के विद्यार्थी अपने स्कूलों के आसपास स्थित घरों में अध्यापक व सेहत कर्मचारी के साथ जाकर डेंगू का लारवा चेक करेंगे। इसके साथ ही डेंगू को लेकर जागरूकता भी फैलाई जाएगी।
शिक्षा विभाग की मांग पर हुआ Dengue awareness का कार्य अलाट
Dengue awareness : बोर्ड की परीक्षाओं के सिर पर होने के बावजूद भी विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने की जगह घर-घर जाकर डेंगू का लारवा चेक करने जैसे कार्य को शिक्षा विभाग ने अपनी मर्जी से नहीं लगाया है बल्कि सेहत विभाग की तरफ से की गई डिमांड के पास जाती इस कार्य को किया जा रहा है हालांकि शिक्षा विभाग चाहता तो शहर विभाग को बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने वाले इफेक्ट को देखते हुए इनकार कर सकता था परंतु ऐसा करने की जगह शिक्षा विभाग ने सेहत विभाग के पत्र के अनुसार विद्यार्थियों को इस कार्य में जुड़ने के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़े :
- Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना
- Keeway TX450R Adventure Rally Bike पथरीले इलाके का Bike राजा, जल्द होगा लांच
- Hero Xoom 160 Scooter झलक देख हो जायोगे दीवाने, धांसू स्कूटर 2024 में होगा लांच
- Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: नए अवतार में हुई लांच, जानिए कीमत
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।