राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Bajaj Chetak Battery Price: Bajaj Moter Corp India ने अपने Scooter को नए अवतार Electric में लांच किया है, Bajaj Chetak लोगो का चेहता स्कूटर रहा है और बजाज चेतक ने भी लोगो के विश्वाश को कायम रखा है। बजाज चेतक को इसकी परफॉर्मेंस से मार्किट में बहुत ही अच्छा रिस्पांस भी मिला रहा है। आज इस लेख में हम आप को बजाज चेतक के स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी जैसी कि Battery Life, Price और Warranty देने की कोशिश करेंगे. बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।
Bajaj Chetak Battery Life
सब से पहले बात करते है बैटरी की क्यूंकि कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर होता है तो सबसे एहम पार्ट होता है उसकी बैटरी। हम हमेश ही येही पूछते है की इसकी Life क्या और कितने घंटे चलती है सब कुछ। बजाज चेतक में आप को DC बैटरी जो 3kWh IP67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी के द्वारा संचालित है। कहते है कि मार्किट में सबसे बढ़िया बैटरी है तो वो है लिथियम आयन बैट्री क्यूंकि इनकी क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है। इस बैटरी की खासियत यह है कि यह गर्म कम होती है। ये बैटरी बहुत ही लंबी रेंज तक चलती है और रिड्यूस भी कम होती है। बजाज मोटर कंपनी इस बैटरी के बारे में दावा करती है कि यह बैटरी लगभग 70,000 किलोमीटर तक चलेगी। Bajaj Chetak Battery Price
Bajaj Chetak Electric Scooter Features
अब बात करते है इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर क्यूंकि इस फीचर से इस की क्वालिटी और इस स्कूटर को चार चाँद लगाते है। इस में आप को फूली एलइडी लाइटिंग और इसके कारों की तरह ब्लिंकिंग करने वाले इंडिकेटर भी आप को मिलते है जो इसको खास बनाता है। इसके अलावा इसमें आपको गोलाकार आकार के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें आपको Smart Connectivity, trip meter, Speedo Meter, Battery Star Position, Turn Navigation और इसके सीट के अंदर आपको 18 लीटर की स्टोरेज मिलता है। Bajaj Chetak Battery Price
Feature | Specification |
Electric Motor | Brushless DC Motor, 4kW and 308kW Power OutPut |
Variants | 85km Range and 95km Range Two Variants |
Top Speed | 63 KM/H |
Battery Life | Lithium ion battery with lifespan of approximately 70,000 km |
Battery Price | Approximately 50,000 with 50,000 km warranty |
Charging Time | 5 Hours Approximately |
Price | Stating from 1.27 Lakh to 1.60 lakh |
Bajaj Chetak Battery Price
बजाज मोटर लोगो की उम्मीद से दुगना चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फंक्शन ले कर आई है की लोग इसको देखते ही रह जायेंगे। इसे मेटल बॉडी पैनल का उपयोग करके प्रीमियम टच प्रदान करने की कोशिश की गई है। इस स्कूटर को 3 किलोवाट बैट्री पैक के द्वारा ऑपरेट किया गया है। बजाज मोटर इस बैट्री पैक को 3 साल के वारंटी के साथ पेश करती है। बजाज चेतक की इस स्कूटर की बैटरी की कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग 50,000 रुपए तक की पड़ती है। जिसमें कंपनी आपको 50,000 किलोमीटर रेंज की वारंटी देती है। Bajaj Chetak Battery Price
Bajaj Chetak Electric scooter Motor
बजाज चेतक में आप को ब्रशलैस DC Moter द्वारा ऑपरेट है जो Power रेटिंग 4kW और 3.8kW और 20 MM की टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ आपको दो वेरिएंट की सुविधा मिलती है। जिसमें आपको पहले वेरिएंट में 95 किलोमीटर की रेंज और दूसरे वेरिएंट में 85 किलोमीटर की रेंज मिलता है।
Bajaj Chetak Electric Scooter Range
बजाज चेतक में आप को 63 KM प्रति घंटा की बहुत ही अच्छी गति मिलती है और 3 KW बैटरी पैक के साथ 90 KM की अधिकतम रेंज मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने में 5 घंटे की अधिकतम समय लगता है। Bajaj Chetak Battery Price
यह भी पढ़े :
- Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ
- Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका
Bajaj Chetak Electric Scooter Price
बजाज चेतक की मार्किट में लगभग 1.27 लाख से शुरू होती और 1.60 (आन रोड दिल्ली) तक जा सकती है। इसके में आप डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक के साथ को जोड़ा गया है। इसके सुरक्षा जाल में इसमें CBS मानक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Bajaj Chetak Battery Price
Bajaj Chetak Electric Scooter Rival
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Okaya Faast, Okinawa i-Prize और TVS iQube से होता है।