America illegal immigrants : क्या आ रहा है वापिस कोई गैंगस्टर

अमेरिका की तरफ से भारत में भेजे जा रहे 205 भारतीयों में क्या कोई गैंगस्टर भी वापस आ रहा है या फिर ऐसा कोई व्यक्ति जिसको पंजाबी या देश की पुलिस ढूंढ रही हो ? इस सवाल को ढूंढने में पंजाब पुलिस के साथ-साथ देश की एजेंसियां भी लगी हुई है क्योंकि अभी तक अमेरिका से आने वाले जहाज में 205 भारतीयों की लिस्ट नहीं पहुंच पाई है।पंजाब पुलिस और देश की एजेंसियों द्वारा भारत वापस भेजे जा रहे 205 भारतीयों की लिस्ट को ढूंढा जा रहा है और अमेरिका में एंबेसी से संपर्क किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि भारत वापिस पहुंच रहे भारतीयों में कोई गलत व्यक्ति तो शामिल नहीं है।जानकारी अनुसार अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से रह रहे 205 भारतीयों को अमेरिकी जहाज के जरिए भारत भेजा जा रहा है। अमेरिका का यह स्पेशल जहाज बुधवार को सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे पहुंचने वाला है। उस जहाज में वापिस आ रहे 205 भारतीयों की लिस्ट अभी तक पंजाब पुलिस के पास नहीं पहुंची है। अमेरिका में कुछ ऐसे भारतीय भी रह रहे हैं, जिनको देश की खुफिया एजेंसियों व पंजाब पुलिस द्वारा कई केसों को लेकर ढूंढा जा रहा है।अब भारत भेजे जा रहे इन 205 भारतीयों में क्या ऐसा भी कोई शख्स शामिल है जिसको ढूंढने या फिर भारत में लाने के लिए देश की एजेंसियां पहले से काम कर रही थी।लिस्ट देखने के बाद ही दे सकते है जानकारी : डीजीपीपंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में कहा कि भारत में पहुंचने वाले इन 205 भारतीयों में कौन-कौन शामिल है इसके संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है अभी तक मुकम्मल जानकारी पंजाब पुलिस को नहीं मिल पाई है इसलिए अभी तक इस मामले में कोई भी जानकारी बिना लिस्ट देखे नही दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि 205 भारतीयों स्ट देखने के बाद ही वह इस मामले में जानकारी दे पाएंगे।
Advertisment

जरूर पढ़ें