Dearness Allowance : मुख्यमंत्री व यूनियनों के बीच चल रही मीटिंग में बड़ा फैशला
Dearness Allowance : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन के बीच में चल रही मीटिंग से बड़ी खबर आ रही है कि महंगाई भत्ते को लेकर दोनों के बीच सहमति हो गई है। पंजाब सरकार की तरफ से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जल्द ही दे दिया जाएगा। हालांकि इस मांग को लेकर कर्मचारी यूनियन 8 परसेंट पर की अड़ी हुई है कि उनका पूरा बकाया दिया जाए और जो पिछला एरिया रहता है उसे भी जारी किया जाए परंतु सरकार के पास अभी इस समय इतनी फंड नहीं होने के चलते आधे पर सहमति की जा रही है। अभी यह शुरुआती दौर की खबर है और कुछ ही देर में इस मामले में पूरी अपडेट बाहर आ जाएगी।
1000 करोड रुपए के करीब सरकार को करना पड़ेगा इंतजाम
महंगाई भत्ते पर चार परसेंट की सहमति अगर सिरे चढ़ जाती है तो पंजाब सरकार को करीब करीब 900 से लेकर 1000 करोड रुपए की जरूरत पड़ेगी। कर्मचारियों को पिछला बकाया देने के साथ-साथ तनख्वाह में इस महंगाई भत्ते की किस्त डालने से लेकर पेंशनर की पेंशन में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए लगभग अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1000 करोड़ रुपये खर्चा आएगा। अभी मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्विट आया है कि यह महंगाई भत्ता 1 दिसंबर से लागु होगा और 1 दिन से कर्मचारियों को इसका फायदा होगा ।
यह भी पढ़े :
- Vivo S18 Launch Date in India: आ रहा है खलबली मचाने Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच
- Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।