दी स्टेट हेडलाइंस
समाना 30 अक्तूबर
पिछले कई दिनों से समाना के अलग अलग स्कूलों के जरूरतमंद (Needy Children) बच्चो को बूट और जुराबे बांटने की मुहिम चल रही है। जिसको लेकर आज हरभगवान स्कूल में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चो को बूट और जुराबे दी गई।
इस के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य संजीव शैंकी धीमान और सिकंदर गर्ग ने बताया कि सर्दी का मौसम आ चूका है और उस को देखते हुए स्कूल में जा कर जरुरतमंद बच्चो को बूट और जुराबे दी जा रही है। उन्होंने ने कहा कि हमारी टीम पहले स्कूल में विजिट करते है और देखते है किस किस विद्यार्थी को जरुरत है तो उन सभी बच्चो को बूट और जुराबे दी जाती है। उन्होंने ने कहा कि ये मुहिम पिछले कई दिनों से चल रही है और समाना के कई स्कूलों में 463 विद्यार्थियो को बूट और जुराबे दी जा चुकी है। उन्होंने ने कहा कि इस मुहिम को आगे चलाते हुए आज हरभगवान स्कूल में पढ़ रहे जरुरतमंद 184 बच्चो को बूट और 2-2 जुराबो के जोड़े दिए जा रहे है। Needy Children
यह खबर भी पढ़े :
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: खाली पेट पिए किशमिश का पानी, मिलेंगे सेंकडो फायदे
- Immunity Booster Remedies: इम्यूनिटी को बढ़ने के लिए करें ये उपयोग
- Munakka Health Benefits: ये खाने से सेंकडो बीमारियों होंगी खत्म
Needy Children: संस्था का बहुत ही अच्छा कार्य- लारसन सिंगला व देवकी नंदन सिंगला
मालेरकोटला दरबार से गद्दी नशीन रियान खान शेबी बाबा जी और तहसीलदार समाना लार्सन सिंगला मालेरकोटला के बाबा हैदर शेख जी दरबार द्वारा भेजे गए बूट और जुराब के उपहार को वितरित करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे। इस मौके पर पहुंचे तहसीलदार लारसन सिंगला ने कहा कि ये बहुत ही अच्छी मुहिम है जो जरूरतमंद बच्चो के लिए इस तरह के लिए काम कर रही है। में और मेरी टीम इन सभी का इस सेवा के लिए धन्यवाद करता हु। Needy Children
इस मौके पर देवकी नंदन सिंगला ने कहा कि संस्था की तरफ से किये गए इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये उतनी ही कम है। इस कार्य के लिए सभी संस्था के मैंबरो को दिल से धन्यवाद कहता हु और उमीद करता हु कि इस तरह कार्य आगे भी करते रहेगे। Needy Children
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।