पंजाब

स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को करवाई Industrial Visit

दी स्टेट हेडलाइंस
समाना
समाना के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग स्कूल ऑफ एमिनेंस के NSQF विषय के तहत स्वास्थ्य देखभाल छात्रों की Industrial Visit विभाग के प्रमुख मैडम करमजीत कौर और सरदार गुरपाल सिंह जी के नेतृत्व में पटियाला के मणिपाल हस्पताल में करवाई गई। इस Industrial विजिट में नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 34 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल हरजोत कौर और स्कूल इनचार्ज गुर बख्शीश सिंह ने विद्यार्थियों को industrial दौरे पर अच्छे से रहने और पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Industrial Visit

यह भी पढ़े :

Industrial Visit में स्कूल के 34 विद्यार्तियों ने लिया भाग

मणिपाल हस्पताल पटियाला में HOD रॉबिन और स्टाफ नर्स साजिया प्रवीण ने ICU Ward, डायलिसिस कक्ष, फिजियोथेरेपी, परीक्षण प्रयोगशाला, गइनी रोग वार्ड आदि का दौरा किया और छात्रों को इन सभी के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। इस मौके पर मैडम करमजीत कौर ने कहा कि इस तरह की industrial विजिट से बच्चो को सिखने में लिए बहुत कुछ मिलता है। उन्होंने ने कहा कि आगे भी इस तरह industrial विजिट करवाई जाएगी ता कि बच्चो को गुण मिलते रहे।

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button