पंजाब

आपके शहर में होगा प्रॉपर्टी का GIS Survey, देना पड़ेगा आपको प्रॉपर्टी टैक्स

आपकी नगर काउंसिल की तरफ से जारी किए गए टेंडर

आपके शहर में सभी वार्डो का अब GIS Survey सर्वे होने जा रहा है. जिसके तहत आपके वार्ड में आने वाली सभी प्रॉपर्टी को चेक किया जाएगा. इसी GIS Survey के आधार पर आपसे प्रॉपर्टी टैक्स भी वसूला जाएगा, अगर सीधे तौर पर कहे तो आने वाले दिनों में आपको नगर कॉउंसिल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स का एक बड़ा पर्चा भेजा जा सकता है। जिसके तहत आपको प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना होगा। अभी तक व्यक्तियों द्वारा घर-घर जाकर ही सर्वे किया जा रहा था। जिसके चलते Survey में काफी ज्यादा कमियां भी होने का अंदाजा लगाया जा रहा था, परंतु अब इसे कंप्यूटराइज सर्वे करवाने के लिए आपकी नगर कॉउंसिल द्वारा कार्रवाई को शुरू कर दिया गया है।. इस कार्रवाई के चलते अब आप किसी भी तरीके से सर्वे से नहीं बच पाएंगे बल्कि आपको सर्वे के पास जाकर एक-एक जगह का प्रॉपर्टी टैक्स देना पड़ेगा।

नगर कॉउंसिल लालड़ू की तरफ से अपने अधीन आने वाले 1 से लेकर 17 वार्ड की प्रॉपर्टीयों का GIS सर्वे करवाने का फैसला किया है। जिसके चलते उनकी तरफ से कोटेशन की मांग की गई है। इस GIS Survey को करने के लिए बड़ी से बड़ी कंपनियां लालड़ू मंडी में आकर सर्वे कर सकते हैं। इस सर्वे के होने के पश्चात लालड़ू मंडी के अधीन आने वाले 1 से लेकर 17 वार्ड की प्रॉपर्टी को प्रॉपर्टी टैक्स देना होगा। प्रॉपर्टी टैक्स सरकार की तरफ से तय किया जाएगा, जबकि (gis survey map public property) सर्वे करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स के अधीन आपके लालड़ू मंडी की नगर काउंसिल द्वारा लाया जाएगा।

क्या है GIS Survey, कैसे किया जाता है यह सर्वे  (what is GIS survey)

GIS सभी को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे कि आखिरकार यह सर्वे कैसे होता है और यह GIS क्या चीज है। यह एक कंप्यूटर बेस्ड सर्वे है। जिस की बड़ी कंपनियों द्वारा ऑनलाइन तरीके से सर्वे किया जाता है। इसमें आजकल इस्तेमाल में ले जाने वाली बड़ी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक तकनीक को अपनाया जाता है। जिसके तहत यह सर्वे काफी बड़े स्तर पर अच्छा माना जाता है।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Related Articles

Back to top button