राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Vivo Y100i 5G Launch Date in India: Vivo एक ऐसा नाम जिसने कुछ सालों में Indian मार्किट के एक ऐसी पकड़ बना ली है जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता है। Vivo की तरफ से कोई भी फ़ोन लांच होने की सिर्फ ख़बर ही मोबाइल दुनिया को हिला देती और ग्राहकों में भी इस के फीचर और लुक को देखने के लालसा रहती है। Vivo ने अपने Y Series फोन में एक नया अध्य जोड़ दिया है यानी नया फोन लांच कर दिया है और इसका नाम Vivo Y 100i 5G रखा है। कहने को ये कम बजट का फोन है लेकिन इसकी Ram और स्टोरेज किसी लग्जरी फ़ोन से कम नहीं है। इस फ़ोन में 12GB RAM और 512 GB Storage के साथ Dual Camera भी मिल रहा है। इस फोन की specification को देख युवा से लेकर हर उम्र के लोग इस फ़ोन को पसंद कर रहे है।
Vivo Y100i 5G Features
सबसे पहले बात करते है इसके फीचर की क्युकी किसी भी मोबाइल के अगर फीचर बेहतर होते है तो ग्राहकों को भी अधिक पसंद आते है। इस फ़ोन में आपको Dual Nano Sim Card इन्सर्ट करने के लिए मिलता है इस फ़ोन में 5G, 4G जैसे फीचर जो इंडिया में इस्तमाल कर सकते है। इस फ़ोन में Connectivity के लिए Wi-Fi 4, Bluetooth v5.3, Mobile Hotspot और GPS जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Vivo Y100i 5G Launch Date in India: विवो Y100i का धांसू कैमरा
अब बात करते है इस फ़ोन के कैमरे के क्यूंकि Vivo की तरफ से कैमरे को लेकर कभी इग्नौर नहीं करते है। Vivo के इस फ़ोन में डूएल कैमरा मिलता है जिमसे एक 50 MP कैमरा जो f/1.8 Wide एंगल के साथ आता है और इसका दूसरा कैमरा 2 MP का जो Depth कैमरा दिया गया है। इस कैमरे के फीचर में LED फ़्लैश Light, Zooming, Face डिटेक्शन जैसे Inbuild Features दिए है। अगर बात करें इसके सेल्फी कैमरे की तो इसमें आप को 8 MP का सिंगल Camera दिया गया है।
यह भी पढ़े :
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
- Bajaj Pulsar N250 on Road Price रूप और फीचर का राजा, बस इतनी कीमत पर लें जाये घर
- Honda Dio Price: कम कीमत में बेहतरीन फीचर और धांसू डिजाईन के साथ
- Mahindra Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Tata और Maruti के छुटे पसीने
Vivo Y100i 5G Launch Date In India
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी को देखते हुए पता लगा है कि ये फ़ोन 28 नवंबर को चीन में सेल करना शुरू कर दिया जायेगा। ये धांसू फ़ोन भारत में कब लांच होगा इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ये फ़ोन इंडियन मार्किट के अनुसार लगभग 16590 में मिल सकता है।
Vivo Y100i 5G Specification
Feature | Detail |
OS | Android v13 |
Custom UI | Origin OS |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 |
RAM | 8GB |
Camera | 50+2 MP |
Battery | 5000 mAh |
Resolution | 1080×2388 |
Vivo Y100i 5G Display
के इस फ़ोन में आप को 6.64 inch की IPS LCD Display मिलती है जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2388 Pixel का है। अगर बात करें इसके Display की इसमें आपको पंच होल का Design मिलेगा। इसके Display Features के रूप में 240 Hz Touch सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
Vivo Y100i 5G Battery & Charger
Vivo के इस Y Series के इस फ़ोन में आप को 5000 mAh की लिथिअम की पावरफुल Battery मिलती है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी को Charge करने के लिए 44W Fast Charging का Sport मिलता है। इसमें Type-C Cable मिलती है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l